Page Loader
बिहार में भगवान बन गई शराब, हर जगह मौजूद लेकिन कोई देख नहीं सकता- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने छपरा नकली शराब त्रासदी को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार में भगवान बन गई शराब, हर जगह मौजूद लेकिन कोई देख नहीं सकता- गिरिराज सिंह

लेखन नवीन
Dec 14, 2022
07:29 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने छपरा में जहरीली शराब त्रासदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "बिहार में शराब भगवान बन गई है... यह राज्य में हर जगह मौजूद है, लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता है।" बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, लेकिन सरकार अवैध शराब पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बिहार विधानसभा में भी आज छपरा कांड को लेकर खूब हंगामा हुआ।

हंगामा

विधानसभा में नीतीश कुमार ने भाजपा विधायकों को कहा शराबी

आज छपरा शराब कांड और शराबबंदी पर सवाल उठाने पर विधानसभा में नीतीश कुमार भाजपा विधायकों पर भड़क गए। उन्होंने कहा, "शराबबंदी के पक्ष में सब थे या नहीं? अब क्या हो गया तुमको... शराबी हो गए हो तुम.. तुम गड़बड़ करते हो... इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" मुख्यमंत्री की बयान के बाद भाजपा ने विधानसभा से वाकआउट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शराब कांड में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।