प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताया एक चुनाव में सलाह देने की कितनी लेते हैं फीस
जन सुराज पार्टी (JSP) के संयोजक और पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक चुनाव में किसी पार्टी या नेता को सलाह देने के लिए अपनी फीस का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह एक चुनाव में सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये तक की फीस वसूलते हैं। उन्होंने 31 अक्टूबर को बिहार में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए प्रचार करते समय एक चुनाव रणनीतिकार के रूप में अपनी फीस का खुलासा किया है।
प्रशांत ने क्या दिया बयान?
बेलागंज में एक कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय सहित उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रशांत ने कहा, "लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि मैं अपने अभियानों के लिए धन कहां से जुटाता हूं। इसका जवाब यह है कि विभिन्न राज्यों में 10 सरकारें मेरी रणनीतियों पर चल रही हैं। क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने अभियान के लिए टेंट और छतरियां लगाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होंगे? क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमज़ोर हूं?"
"100 करोड़ रुपये या उससे अधिक है मेरी फीस"
प्रशांत ने कहा, "बिहार में किसी ने भी चुनावी रणनीतिकार के रूप में मेरी फीस के बारे में नहीं सुना होगा। अगर मैं किसी को एक चुनाव में सलाह देता हूं, तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये होती है। मैं एक चुनाव में सलाह देकर अगले 2 वर्षों तक अपने अभियान का खर्च उठा सकता हूं।" बता दें कि JSP ने बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
प्रशांत की चुनाव रणनीति सेवाएं और पिछले सहयोग
प्रशांत ने भारत की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में काम किया है। वह भाजपा के साथ नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा अभियान के मुख्य रणनीतिकार के रूप में प्रमुखता से उभरे थे। इसके बाद 2015 में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और उसके सहयोगियों का समर्थन किया था। इसमें उनको बड़ी जीत मिली थी।
कांग्रेस और अन्य दलों के साथ भी काम कर चुके हैं प्रशांत
प्रशांत ने साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के साथ काम किया और बाद में 2021 में पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने में भी उनकी मदद की। उनकी रणनीतियों ने YSR कांग्रेस पार्टी को 2019 में आंध्र प्रदेश और तृणमूल कांग्रेस को 2021 में पश्चिम बंगाल में जीत हासिल करने में मदद की थी। उन्होंने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) को भी संक्षेप में सलाह दी थी।
प्रशांत ने लॉन्च की अपनी खुद की पार्टी
चुनावी रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रशांत ने अक्टूबर में पटना में अपनी राजनीतिक पार्टी JSP की शुरुआत की थी। उनके अनुसार, उनकी पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य बिहार से पलायन रोकना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सत्ता से बाहर करना है। JSP के शुभारंभ से पहले प्रशांत ने कहा था कि पार्टी किसी एक जाति, परिवार या समुदाय तक सीमित नहीं होगी। यह बिहार के लोगों का संयुक्त प्रयास होगा।