बिहार: रेल हादसे रोकने के लिए पटरी की पूजा, वैशाली में पंडित बुलाकर पढ़े गए मंत्र
क्या है खबर?
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों को देखते हुए बिहार में कुछ लोगों ने इसे रोकने के लिए पटरी की पूजा का "उपाय" खोजा है।
वैशाली जिले के हाजीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कई कार्यकर्ता एक पुजारी को लेकर पटरी के पास पहुंचे और मंत्र पढ़ावाया। इस दौरान लोगों ने पटरी की आरती भी उतारी।
पूजा में शामिल लोगों ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा और भोलेनाथ ही लगातार हो रहे रेल हादसों को होने से बचा सकते हैं।
हादसे
लगातार हो रहे हैं हादसे
2024 में रेल हादसों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। सिर्फ जून और जुलाई में ही करीब 4 बड़ी दुर्घटना हुई। इसके अलावा कई मालगाड़ियां पटरी से उतरी।
एक दिन पहले मंगलवार को झारखंड में जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबांबू के पास मुंबई-हावड़ा CSMT मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई।
इससे कुछ दिन पहले गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी, जिसमें 4 मौत हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
पुजारी को बुलाकर पटरी की पूजा कराई
ट्रेन दुर्घटना को रोकने के लिए वैशाली में आरजेडी कार्यकर्ता ने पंडित जी को बुलाकर रेलवे ट्रैक का पूजा पाठ कराया।#Bihar #trainaccident #RJD pic.twitter.com/D35iqI1Ics
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) July 30, 2024