बिहार: नर्सरी का छात्र अपने बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा, छात्रों पर चलाई गोली
क्या है खबर?
बिहार के सुपौल जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी कक्षा का छात्र अपने बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की बताई जा रही है। पिस्तौल लेकर स्कूल गए छात्र की उम्र 5 साल बताई जा रही है।
उसने पिस्तौल से दूसरे छात्रों पर गोली चलाई है, जिससे कक्षा 3 का एक छात्र घायल हो गया है।
गोलीबारी
छात्र के पास कहां से आई पिस्तौल?
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि 10 वर्षीय छात्र के हाथ में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी हथेली को पार कर गई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस का कहना है कि छात्र के पिता गार्ड हैं, ऐसे में वह उनकी पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा था।
फिलहाल दोनों बच्चों के माता-पिता से भी पूछताछ हो रही है। छात्रों के बीच आपस में कुछ बातचीत हुई थी, जिसके बाद गोली चली है।
ट्विटर पोस्ट
घायल छात्र को लाया गया अस्पताल
सुपौल में पहली कक्षा के छात्र ने छात्र को मारी गोली …बिहार कितना आगे जा रहा है अगर वक़्त रहते नहीं रुका तो पता नहीं कहाँ चला जाएगा ।#Bihar pic.twitter.com/FN50avpxSZ
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) July 31, 2024