मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी वादों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किया पलटवार, लगाया विश्वासघात का आरोप
कर्नाटक चुनाव के वादों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना ने भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया देते भाजपा पर धोखे का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा में 'B' का मतलब 'विश्वासघात' और 'J' का मतलब 'जुमला' (खोखले वादे) है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की हालिया 100-दिवसीय योजना को सस्ता पीआर स्टंट भी करार दिया है।
खड़गे ने क्या लगाए आरोप?
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी के बाद खड़गे ने एक्स पर लिखा, 'झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार ये 5 विशेषण हैं जो आपकी (भाजपा) सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। 100-दिन की योजना का ढोल पीटना सस्ता पीआर स्टंट था। 16 मई, 2024 को आपने दावा किया कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट लिए हैं। PMO ने RTI में विवरण देने से इनकार कर दिया, जिससे झूठ का पर्दाफाश हो गया।'
भाजपा में 'B' का मतलब है 'विश्वासघात'
भाजपा पर हमला बोलते हुए खड़गे ने आगे लिखा, 'भाजपा में 'B' का मतलब 'विश्वासघात' और 'J' का मतलब 'जुमला' है, जो एक लोकप्रिय हिंदी शब्द है जिसका अर्थ है 'खोखले वादे'। भाजपा सत्ता में आने के बाद से 7 बार अपने वादों से पीछे हट चुकी है।' उन्होंने लिखा, 'भाजपा 'अच्छे दिन, प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां, विकसित भारत' वादों को पूरा करने में विफल रही है। मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने बोला था कांग्रेस पर हमला
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खड़गे की इस टिप्पणी का हवाला दिया कि कांग्रेस की राज्य इकाइयों को उचित बजट वाले वादे करने चाहिए। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'कांग्रेस को एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना असंभव है। वे लोगों से वादे करते रहते हैं, लेकिन वो जानते हैं कि उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वो लोगों के सामने बेनकाब हो चुके हैं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने लगाया कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति बदतर होने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य (हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना) को देख लीजिए, विकास की गति और राजकोषीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है।' उन्होंने लिखा, 'ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें इन वादों के लाभों से वंचित किया जा रहा है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों की थी टिप्पणी?
प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी खड़गे द्वारा कर्नाटक सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के एक दिन बाद आई है, जब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सुझाव दिया था कि सरकार की एक प्रमुख गारंटी की समीक्षा की जाएगी। खड़गे ने एक पत्रकार वार्ता में कहा था, 'आपने कर्नाटक में 5 गारंटी का वादा किया था। आपसे प्रेरित होकर हमने महाराष्ट्र में 5 गारंटी का वादा किया। आज आपने कहा कि आप उनमें से एक गारंटी को रद्द कर देंगे।'