जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती को मिली हार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे अहम सीटों में शुमार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती को हार मिली है। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) उम्मीदवार बशीर अहमद शाह ने 9,770 वोटों से हराया। बता दें कि इल्तिजा पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी है। इसे साल 2019 से PDP की सुरक्षित सीटों में गिना जाता है। यही कारण है कि महबूबा ने अपनी बेटी को यहां से उतारा था।
कैसा रहा है श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट का इतिहास?
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर 1967 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के मुफ्ती मोहम्मद सैयद और 1972 में सैफुद्दीन डार ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1977, 1983 और 1987 में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के हाजी अब्दुल गनी शाह ने जीत का परचम लहराया था। हालांकि, 1996 के चुनाव में महबूबा ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की, लेकिन 1999 के उपचुनाव में PDP के अब्दुल रहमान भट जीते। उसके बाद से इस सीट पर PDP का कब्जा है।
श्रीगुफवारा का है प्राचीन इतिहास
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में है। श्रीगुफवारा और बिजबेहरा दोनों अलग-अलग जगह हैं, लेकिन दोनों की विधानसभा एक ही है। श्रीगुफवारा का बड़ा ही प्राचीन इतिहास है। 11वीं शताब्दी में इसका जिक्र आता है। इसे पवित्र गुफा वाला स्थान कहा जाता है। मान्यता है कि यहां किसी गुफा में किसी संत ने ध्यान किया तो उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। वहीं, बिजबेहरा को कश्मीरी में वेजिब्योउर कहा जाता है। यह एक खूबसूरत शहर है।