दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर सांसद पप्पू यादव का बोले- अब भी 10-12 छात्र लापता
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई 3 छात्रों की मौत के बाद कई अन्य छात्रों के लापता होने की संभावना है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया है। मंगलवार को उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "मैं अभी भी कोचिंग सेंटर जा रहा हूं। वहां 3 लोग नहीं मरे हैं, वहां 6 लोगों की सूची लगाई गई है कि लापता हैं।"
कोचिंग के लिए कोई कानून नहीं है- यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से 10 से 12 कम लोग लापता है। अब इसे छिपाने की कोशिश हो रही है। कोचिंग के लिए कानून होना चाहिए, लेकिन न मानक हैं और न गाइडलाइन। विद्यार्थी कहीं सुरक्षित नहीं है। उनका शोषण हो रहा है। कोटा में 900 लोगों ने आत्महत्या की हैं। सबसे अधिक बिहार के लोग, जिसमें 60 प्रतिशत छात्र दिल्ली, कोटा, बेंगलुरु में पढ़ने आते हैं, लेकिन न तो गुणवत्ता है और न ही संख्या है।"
सुनिए, क्या बोले पप्पू यादव
क्या है दिल्ली में 3 छात्रों की मौत का मामला?
27 जुलाई की शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने पुस्तकालय में भारी बारिश के बाद पानी घर गया था। इस दौरान यहां फंसे 35 छात्रों में 3 की डूबने से मौत हो गई। मृतकों केरल के नेविन डाल्विन, तेलंगाना की तान्या सोनी और उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव हैं। मामले में अब तक कोचिंग सेंटर के मालिक और संयोजक समेत 7 गिरफ्तार किए गए हैं। नगर निगम ने 13 कोचिंग सील की है।