मिशन शक्ति: राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को दी थियेटर दिवस की शुभकामनाएं, जानिये विपक्ष की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति के तहत लोअर अर्थ ऑरबिट (LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया। वैज्ञानिकों ने इस मुश्किल मिशन को महज 3 मिनट में अंजाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत चौथा ऐसा देश बन गया है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके कुछ देर बाद ही सियासी पार्टियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण के बाद राहुल गांधी ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, "वेल डन DRDO, आपके काम पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी विश्व थियेटर दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"
राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज
अखिलेश यादव ने दी वैज्ञानिकों को बधाई
अखिलेश यादव ने DRDO और ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपकी उपलब्धि है। देश को सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद। अखिलेश ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और ग्रामीण संकट से ध्यान भटकाने की कोशिश की है।
अखिलेश ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
मायावती बोलीं- राजनीति कर रहे प्रधानमंत्री
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि इसकी आड़ में पीएम श्री मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अति-निन्दनीय। माननीय चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान अवश्य लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी पर कार्रवाई करें चुनाव आयोग- मायावती
यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत चौथा देश
मिशन शक्ति को भारत ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल (ASAT) के जरिए अंजाम दिया। अमेरिका और रूस ने 70 के दशक में ASAT पर काम करना शुरू किया था। वहीं चीन ने 2007 में इसे टेस्ट किया था। अमेरिका और रूस ने क्रमशः 2006 और 2015 में ASAT को टेस्ट किया था। इस मिसाइल की मदद से भारत ने अंतरिक्ष में मुकाबला करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे हासिल किया गया।
क्या होता है लोअर अर्थ ऑरबिट?
लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा है। यह धरती की सतह से 160 किलोमीटर से लेकर 2,000 किलोमीटर तक की दूरी में स्थित है। इस हिसाब से यह धरती के सबसे पास वाली कक्षा है। इस वजह से इमसें काफी सैटेलाइट भेजे जाएंगे। इसके बाद मिडियन अर्थ ऑरबिट और हाई अर्थ ऑरबिट आते हैं। दूरी के लिहाज से बात करें तो हाई अर्थ ऑरबिट पृथ्वी की सतह से 35,786 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।