राफेल डील को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- मोदी ने खुलेआम सौदेबाजी की
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा।
उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल डील में प्रक्रिया का पालन नहीं किया और अनिल अंबानी को इस डील में शामिल किया।
राहुल ने कहा कि वे देश के जवानों और युवाओं से कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना के 30,000 करोड़ रुपये चुराकर अनिल अंबानी को दिए हैं।
आइये जानते हैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें।
आरोप
अखबार की रिपोर्ट को आधार बनाकर साधा निशाना
अंग्रेजी अखबार 'द हिंदु' ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि फ्रांस के साथ हुई राफेल डील में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का दखल था, जिसका फायदा फ्रांस को मिला।
इस दखल की वजह से रक्षा मंत्रालय की सौदे को लेकर चल रही बातचीत कमजोर पड़ गई थी।
अखबार ने लिखा कि PMO के 'सामानांतर दखल' का भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जमकर विरोध किया था।
यह मामला तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के संज्ञान में भी लाया गया था।
राहुल के आरोप
ये रहीं राहुल की बड़ी बातें
राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद यह साबित हो गया है कि चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि राफेल डील पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुलेआम सौदेबाजी की है।
राहुल ने कहा कि इस मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था।
एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि वे पिछले दिनों जब पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिले थे, तब उनसे राफेल को लेकर कोई बात नहीं हुई थी।
जानकारी
राफेल के मामले पर बोलेें प्रधानमंत्री- राहुल
रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि जितनी मर्जी जांच करा लीजिए, उन्हें जांच से आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को राफेल मामले पर कुछ बोलना चाहिए।
राहुल का निशाना
सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट और अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ दिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कल लोकसभा में भाषण देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारियां भी पूरी नहीं थी।
इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार जवानों को एक बुलेट प्रूफ जैकेट देती है और अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल लंबा भाषण दिया था, मगर राफेल मामले में हुई सौदेबाजी पर कुछ नहीं बोले।