भारत में लॉन्च हुई यूट्यूब की प्रीमियम और म्यूजिक सर्विस, जानें क्या है खासियत और फीस
गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारत में अपनी नई स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने भारत में यूट्यूब प्रीमियम, यूट्यूब ऑरिजनल और यूट्यूब म्यूजिक लॉन्च किया है। पिछले साल जून में इसे दुनिया के 17 देशों में लॉन्च किया गया था। यूट्यूब प्रीमियम के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी। आपके फोन में पहले से मौजूद यूट्यूब ऐप में एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे। आइये, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
म्यूजिक के दीवानों के लिए यूट्यूब म्यूजिक
यूट्यूब म्यूजिक का सबसे बड़ा फीचर यह है कि इसे बैकग्राउंड में भी चलाया जा सकता है और यह ऐड-फ्री होगी। अब तक यूट्यूब को बैकग्राउंड में नहीं चलाया जा सकता था, लेकिन म्यूजिक के साथ यह सुविधा दी गई है। इसके लिए यूजर्स को 99 रुपये प्रति महीने वाला सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसमे यूजर्स को अपने हिसाब से कंटेंट को पर्सनलाइज करने का मौका मिलेगा। इसमें हिंदी और इंग्लिश के अलावा भारतीय भाषाओं को भी शामिल किया गया है।
3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
कंपनी यूट्यूब म्यूजिक से जुड़ी दो तरह की सर्विस दे रही है। पहली सर्विस में म्यूजिक के लिए किसी प्रकार की सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देनी पड़ेगी, लेकिन इसमें ऐड दिखाई जाएगी। वहीं दूसरी प्रीमियम सर्विस है जिसमें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसमें कोई ऐड नहीं दिखाई जाएगी। यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर भी मिल रहा है। हालांकि, यह फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने पहले गूगल की किसी स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल न किया हो।
तीन महीने तक फ्री में देखिए ऐड-फ्री वीडियो
यूट्यूब प्रीमियम 129 रुपये प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है। इसके साथ यूट्यूब म्यूजिक की एक महीने की फ्री मेंबरशिप मिल रही है। प्रीमियम को ऐड-फ्री और वीडियो देखने के बेहतर अनुभव के लिए लॉन्च किया गया है। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड में वीडियो प्ले करने और ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। अभी इस पर तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें यूट्यूब के ऑरिजनल कंंटेट की एक्सेस भी मिलेगी।
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ था स्पॉटिफाई
ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने भारत में एक सप्ताह में 10 लाख यूनिक यूजर्स जोड़ लिए। कंपनी ने 27 फरवरी से भारत में अपनी सर्विस शुरू की थी। कंपनी फिलहाल भारत में विज्ञापन के साथ फ्री वर्जन और 119 रुपये प्रति महीने के साथ प्रीमियम वर्जन दे रही है। स्पॉटिफाई का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद जियोसावन, अमेजन म्यूजिक और गाना जैसे प्लेटफॉर्मों से है। रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले सावन का अधिग्रहण किया था।
ये हैं कंपनी के अलग-अलग प्लान
स्पॉटिफाई 119 रुपये में प्रीमियम प्लान दे रही है क्रेडिट कार्ड, पेटीएम और UPI के माध्यम से इसकी पेमेंट की जा सकती है। पहले एक महीने के ट्रायल के तौर पर यूजर्स को फ्री में यह सर्विस मिलेगी। कंपनी के पास एक दिन के लिए 13 रुपये, सात दिन के लिए 39 रुपये, एक महीने के लिए 129 रुपये, छह महीनों के लिए 719 रुपये और एक साल के लिए 1,189 रुपये का प्लान है।