हरियाणा: पंचायत चुनाव में भाजपा ने जीतीं 22 सीटें, दूसरे नंबर पर रही AAP
अक्टूबर और नवंबर में आयोजित हुए हरियाणा पंचायत चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हो गए। राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा ने चुनाव में जिला परिषद की 102 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह इसमें से महज 22 सीटें जीत सकी। वहीं करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) 15 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही। इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने 14 सीटें अपने नाम की हैं।
जिला परिषद की 411 सीटों के लिए हुआ था तीन चरणों में चुनाव
हरियाणा की 22 जिला परिषदों के 411 सदस्यों के चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 30 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 9 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 22 नवंबर को हुआ था।
सात जिलों में चुनाव लड़ी थी भाजपा, पंचकुला में सूपड़ा साफ
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, भाजपा ने अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम और पंचकुला समेत सात जिलों की 102 सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा को सबसे बड़ा झटका पंचकुला में लगा जहां पार्टी सभी 10 जिला परिषद सीटों पर हार गई, वहीं अंबाला में भी पार्टी सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी। हालांकि भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी द्वारा समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में बड़ी संख्या में जीत दर्ज की है।
दूसरे नंबर की पार्टी बनकर AAP ने सबको चौंकाया
AAP ने सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और जींद जिला परिषद की 15 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं पार्टी समर्थित कई उम्मीदवार भी चुनाव जीते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ''AAP' ने हरियाणा में शानदार जीत हासिल की। हरियाणा में भी अब लोग अच्छे भविष्य के लिये 'AAP' पर ही भरोसा कर रहे हैं।' बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ा था।
निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत से बड़ी पार्टियों को लगा झटका
हरियाणा पंचायत चुनाव में जिला परिषद की 100 से अधिक सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए झटका मानी जा रही है। कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी अंबाला जिला परिषद के वार्ड नंबर 4 में निर्दलीय उम्मीदवार से हार गईं। गुरुग्राम भाजपा ने 10 जिला परिषद सीटों में से चार पर जीत हासिल की और बची हुई छह सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
143 पंचायत समितियों के नतीजे भी हुए जारी
हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में 143 पंचायत समितियों के 3,081 सदस्यों में से 117 पहले ही निर्विरोध तरीके से चुन लिए गए थे। बाकी बचे हुए 2,964 सदस्यों के चुनाव के लिए 11,888 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। वहीं 22 जिला परिषदों के 411 सदस्यों के लिए 3,072 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिनके नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए।