कर्नाटक: कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र जारी, बजरंग दल पर बैन लगाने का किया वादा
कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया। इसमें किये वादों में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों पर बैन शामिल हैं।
सरकार बनने पर हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कर्नाटक में सरकार बनने पर हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके अलावा परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए देने की घोषणा भी की गई है। पार्टी ने युवा मतदाताओं को साधने के लिए भी कई घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस ने राज्य शिक्षा नीति बनाने का किया वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह सरकार बनने पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को रद्द करते हुए एक राज्य शिक्षा नीति बनाएगी। इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास किया जाएगा, जबकि सरकार बनने पर सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाएगा। साथ ही भाजपा द्वारा पारित सभी जनविरोधी कानूनों को रद्द किया जाएगा।
रात्रि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा 5,000 रुपये का मासिक भत्ता
कांग्रेस ने वादा किया है कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को हर महीने 5,000 रुपये का विशेष भत्ता और हर साल एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने निर्माण एजेंसियों को कार्यादेश जारी होने के 90 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने, समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने और अनुबंध की समयसीमा के भीतर कार्यदायी ठेकेदारों के बिलों का निपटान करने का वादा किया है।
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का किया वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि अन्नभाग्य योजना के तहत परिवार हर सदस्य को 10 किलो चावल दिया जाएगा, जबकि अगले 5 सालों में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपये और फसल नुकसान की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा नारियल और सुपारी किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जाएगा, जबकि दूध पर सब्सिडी 5 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए की जाएगी।
खड़गे ने कहा- नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लेंगे एक्शन
घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पार्टी धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लेगी और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वाले संगठनों को बैन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने और अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस सरकार बनने राज्य में साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 113 है।