
बेंगलुरू: एक्सीडेंट के बाद युवक ने 71 वर्षीय बुजुर्ग को स्कूटर से दूर तक घसीटा
क्या है खबर?
बेंगलुरू में मंगलवार दोपहर 71 वर्षीय बुजुर्ग एक युवक के स्कूटर से लटक गए और सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी युवक साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, साहिल का स्कूटर बुजुर्ग मोटप्पा की कार से टकरा गया था, जिसके बाद बुजुर्ग ने साहिल को पकड़ना चाहा, लेकिन साहिल ने अपना स्कूटर भगा लिया और बुजुर्ग उसको पकड़ने के चक्कर में दूर तक घिसटते चले गए।
घटना
बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती, हल्की चोट आई
जानकारी के मुताबिक, युवक बुजुर्ग को बेंगलुरू की व्यस्त सड़क पर मगाडी रोड टोल गेट से लेकर होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन तक स्कूटर से घसीटते ले गया। उसने अपना स्कूटर रोका नहीं और न ही रफ्तार धीमी की।
विजयपुर के रहने वाले बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनको हल्की चोट आई है।
गोविंदराज नगर पुलिस ने बताया कि स्कूटर और बोलेरो के आपस में छू जाने पर मामला आगे बढ़ा। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
#WATCH बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
पीड़ित का इलाज चल रहा है। स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है: डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु
(पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की) pic.twitter.com/Z7Um0HnS9h