Page Loader
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में राहुल के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में राहुल के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच भर-भराकर टूट गया, जिससे मंच पर खड़े कार्यकर्ता नीचे आ गए। घटना का एक वीडियो भी वायरल है। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई अन्य नेता चढ़े थे। हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है। बता दें कि गांधी चौक से देवकीनंदन चौक तक 'लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली' निकाली गई। मार्च खत्म होने के स्थान पर मंच बनाया गया था।

विरोध

देशभर में जारी है कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने मामले में रणनीति बनाने को लेकर बैठक की। बताया जा रहा है कि केरल के वायनाड से पूर्व सांसद राहुल सूरत के सत्र न्यायालय में अपील दायर कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस का बिलासपुर में मंच गिरा