Page Loader
सूरतः बेटी की शादी का रिसेप्शन रद्द कर शहीदों के परिवार को दिए 11 लाख रुपयेे

सूरतः बेटी की शादी का रिसेप्शन रद्द कर शहीदों के परिवार को दिए 11 लाख रुपयेे

Feb 16, 2019
10:41 am

क्या है खबर?

पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। जवानों के राष्ट्र ध्वज में लिपटे शव उनके घर पहुंच रहे हैं। गुस्से और गम के माहौल के बीच लोग शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सूरत में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक हीरा व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन रद्द कर उसमें लगने वाला पैसा शहीदों के लिए दान किया है।

मामला

सादगी से की शादी

सूरत के रहने वाले हीरा व्यापारी देवशी माणेक की बेटी की 15 फरवरी को शादी थी। शादी के बाद देवशी ने दावत देने का कार्यक्रम रखा था, लेकिन पुलवामा हमले की खबर सुनकर उन्होंने दावत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। देवशी ने दावत के पैसे को शहीदों के परिवारों के लिए दान देने का फैसला किया। उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए 11 लाख और सेवा संस्थाओं को 5 लाख रुपये का दान दिया है।

निमंत्रण पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निमंत्रण पत्र

सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ा निमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, 'हमारी बेटी का शुभ विवाह होना है, परंतु कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद होने पर हमने और समधी ने आपस में यह तय किया कि शादी पूरी सादगी से होगी। शादी की दावत को रद्द कर दिया गया है। शहीदों की स्मृति में सेवा संस्थाओं को 5 लाख और शहीद परिवार को संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।'

आर्थिक मदद

राज्य सरकारें दे रही हैं इतनी मदद

इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए राज्य सरकारों ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। असम सरकार ने शहीद जवानों के परिवारों को 20 लाख रुपये, राजस्थान सरकार ने 25 लाख और एक परिजन को सरकारी नौकरी, महाराष्ट्र सरकार ने 50 लाख रुपये, ओडिशा सरकार ने दो लाख, झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये और एक परिजन को सरकारी नौकरी, उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने 25-25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।