Page Loader
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत, भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ितों से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात ( तस्वीर: ट्विटर/@DrSatishPoonia

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत, भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना

लेखन नवीन
Dec 17, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के जोधपुर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे को लेकर भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार पर निशान साधा है। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जश्न मनाने में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक भुंगड़ा गांव का दौरा नहीं किया है। भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौर ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिनों पूरे होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम पर सवाल खडे़ किये हैं। बता दें कि इस हादसे में घायल 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना

जोधपुर में शादी समारोह के दौरान हुआ था हादसा

जोधपुर के शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगड़ा में एक शादी समारोह में सिलेंडर फटने से आग लग गई और इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां चार और घायलों ने तम तोड़ दिया। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए थे।

बयान

राजस्थान उपनेता प्रतिपक्ष ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर बीते दिन घायलों का हालचाल जानने के लिए जोधपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा, "8 दिसंबर को हुई इस भयानक घटना में 32 लोगों की जान चली गई लेकिन पीड़ितों हालचाल जानने और घटनास्थल का दौरा करने के बजाय, राज्य सरकार जश्न मना रही है... यह पीड़ितों का अपमान है... सरकार को इन्हें एक विशेष आर्थिक पैकेज देना चाहिए।''

मांग

गैस कंपनी पर मुकदमा हो दर्ज- राठौर

नेता प्रतिपक्ष राठौर ने गैस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ितों 20 करोड़ रुपये का पैकेज और गैस कंपनी की तरफ से प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर राठौर की तरफ से पीड़ितों को 11 लाख और उनके समर्थकों द्वारा 53 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई।

प्रदर्शन

अंतिम संस्कार से परिजनों ने किया इनकार

इस हादसे के बाद से पीड़ितों के रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि राजस्थान सरकार पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के पूरा होने तक अंतिम संस्कार के शवों को लेने से भी इनकार कर दिया है। बीते दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राठौर ने अस्पताल और गांव पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की थी।