15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच हो सकते हैं 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव- रिपोर्ट
मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक चल रही है। खबर है कि इसमें चुनाव की तारीखों और चरणों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। अलग-अलग मीडिया रिपो्र्ट में दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग 8 से 10 अक्टूबर के बीच तारीखों का ऐलान कर सकता है और 10 से 15 दिसंबर के बीच वोटों की गिनती हो सकती है।
कब होगा 5 राज्यों में मतदान?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते तक सभी राज्यों में मतदान हो सकता है। इसके बाद 10 से 15 दिसंबर के बीच मतगणना हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। मतदान की तारीख भले ही अलग-अलग हो, लेकिन सभी राज्यों में मतगणना एक ही दिन हो सकती है।
किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा मतदान?
छत्तीसगढ़ में 90, मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। इन सभी राज्यों में साल 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मिजोरम में भाजपा की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) की गठबंधन सरकार है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) तो मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है।
किस राज्य का विधानसभा कार्यकाल कब खत्म हो रहा?
मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 6 जनवरी तो राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी, 2024 को खत्म होगा। मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर, 2023 तक है। तेलंगाना में विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 को खत्म होना है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी राज्यों में चुनावी कार्यक्रम पिछली बार की तरह ही हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2018 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 230 में से 114 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। बहुजन समाज पार्टी (BSP) और निर्दलीय के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, मार्च 2020 में कांग्रेस के विधायक इस्तीफा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे कांग्रेस सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।