
लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के लाउडस्पीकर पर चला प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक भाषण, कांग्रेस की आपत्ति
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक भाषण चलाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोदी जी के राजनीतिक भाषण अनाउंसमेंट (घोषणा) वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं। क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनीतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है ?'
सवाल
लाउडस्पीकर पर चला भाषण मध्य प्रदेश की रैली का
वीडियो में लाउडस्पीकर पर जो भाषण सुनाई पड़ रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश की चुनावी जनसभा का बताया जा रहा है।
वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, "ये लोग आए दिन देश की बेटियों के लिए अपमानजनक भाषा में बात कर रहे हैं। इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि मोदी ने बहनों को दी गारंटी कैसे पूरी कर दी।"
कांग्रेस नेता ने ट्वीट में रेल मंत्रालय को टैग कर सवाल पूछा है।
ट्विटर पोस्ट
रेलवे स्टेशन के लाउडस्पीकर पर मोदी का भाषण चलाया गया
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोदी जी के राजनैतिक भाषण अनाउंसमेंट वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 5, 2023
क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनैतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है ?@RailMinIndia pic.twitter.com/3h02tjI0Tb