Page Loader
मध्य प्रदेश: रेप के दोषी ने जेल से बाहर आकर फिर किया रेप, बच्ची को बनाया शिकार
मध्य प्रदेश में जेल से छूटे व्यक्ति ने किया बच्ची का रेप

मध्य प्रदेश: रेप के दोषी ने जेल से बाहर आकर फिर किया रेप, बच्ची को बनाया शिकार

लेखन गजेंद्र
Aug 17, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में एक बच्ची से रेप के लिए 10 साल की सजा पाए व्यक्ति ने जेल से छूटने के बाद दोबारा रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने सतना में 5 साल की दलित बच्ची से रेप किया। आरोपी के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। बच्ची बुधवार शाम 5ः00 बजे अचानक लापता हो गई थी। उसकी दादी ने पुलिस की मदद से बच्ची को ढूंढा तो वह लहूलुहान मिली।

रेप

भिक्षा मांग पेट पालता है बच्ची का परिवार

आजतक के मुताबिक, घटना सतना के सिटी कोतवाली थाना इलाके की है। बच्ची का परिवार जगतदेव तालाब के पास भिक्षा मांगकर पेट पालता है। घटना के समय बच्ची के माता-पिता कटनी गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी राकेश वर्मा उर्फ रक्कू जब जगतदेव तालाब पहुंचा तो बच्ची को देखकर दुलारा और टॉफी देने के बहाने अपने साथ ऑटो में ले गया। दादी ने बच्ची को ले जाते देख पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी।

वारदात

आरोपी ने 2012 में किया था साढ़े 4 साल की बच्ची का रेप

पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि आरोपी राकेश वर्मा ने 2012 में साढ़े 4 साल की बच्ची का रेप किया था। तब उसे अदालत से 10 साल की कैद की सजा मिली थी। वर्मा ने जेल में अच्छा व्यवहार किया तो उसकी 3 साल की सजा माफ कर दी गई और वह 18 महीने पहले जेल से बाहर आ गया। आरोपी ने रिहा होने के डेढ़ साल बाद फिर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।