छत्तीसगढ़: बीजापुर में माओवादी के IED धमाके में CRPF के 2 जवान घायल
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में हुए धमाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2 जवान घायल हो गए।
बीजापुर के पुलिस प्रमुख आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। घायल जवान विशाल और अमित कुमार को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रायपुर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना इलाके में खोज अभियान के दौरान हुई।
घटना
गंगालूर की ओर बढ़ रहे थे जवान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों की एक टुकड़ी गंगालूर की ओर बढ़ रही थी, तभी सुबह 9ः30 से 10ः00 बजे के बीच टेकामेट पहाड़ी के पास माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए IED में धमाका हो गया।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए एक IED विस्फोट में 10 सुरक्षाकर्मी और एक चालक की मौत हो गई थी। घटना के समय टीम नक्सल विरोधी अभियान से लौट रही थी।