अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ट्रम्प इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो इससे प्रधानमंत्री मोदी को उनके व्यक्तिगत समर्थन का संदेश जाएगा, जो कश्मीर मुद्दे पर हो रही बहस के बीच भारत के लिए मददगार सिद्ध हो सकता है।
कार्यक्रम में शामिल होने पर ट्रम्प को भी होगा फायदा
अमेरिका में भी अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसमें ट्रम्प दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए भाग लेंगे। ऐसे में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के इस कार्यक्रम के जरिए वह इस समुदाय के एक बड़े वर्ग को आसानी से लुभा सकते हैं।
2014 में मैडिसन स्क्वायर पर हुए कार्यक्रम से भी बड़ा होगा 'हाउडी मोदी'
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का अमेरिका में इस तरीके का ये तीसरा बड़ा कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने 2014 में मैडिसन स्क्वायर और 2016 में सिलिकन वैली में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। लेकिन टेक्सास के ह्यूस्टन के एक बड़े फुटबॉल स्टेडियम में होने वाला ये 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम इन दोनों कार्यक्रमों से भी भव्य होगा और इसमें अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड समेत 60 से अधिक अमेरिकी सांसद शिरकत करेंगे।
27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर से 28 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे। इसी दिन मोदी के कुछ देर बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान UNGA में अपना भाषण देंगे। जम्मू-कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच बने हालिया तनाव को देखते हुए इन दोनों नेताओं के संबोधन पर सबकी नजरें रहेंगी।
हो सकती है भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की घोषणा
UNGA संबोधन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर सबकी नजरें ट्रम्प के साथ उनकी संभावित मुलाकात पर होंगी। दोनों देशों के अधिकारी बैठक को संभव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अगर मोदी और ट्रम्प के बीच बैठक होती है तो इसके बाद भारत और अमेरिकी के बीच ट्रेड डील की घोषणा हो सकती है। इस डील के बाद दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर पिछले कुछ महीने से चले आ रहे टकराव का अंत होगा।
प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेगी गेट्स फाउंडेशन
इसके अलावा अमेरिकी दौरे पर 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 'ग्लोबल पीसकीपर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें ये सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाएगा। महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की स्मृति में वह संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे। वह न्यूयॉर्क में 'गांधी पीस गार्डन' का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें पौधारोपण किया जाएगा।