UP: D.El.Ed कोर्स में सीधे दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
अगर आप डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) करना चाहते हैं, तो अब इसमें सीधे प्रवेश ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में खाली रह गई एक लाख से भी अधिक सीटों पर अब राज्य सरकार आपको सीधा दाखिला लेने का मौका दे रही है। रेगुलर दाखिले की प्रक्रिया 20 अगस्त, 2019 को ही खत्म हो गई थी। जिसके बाद विभिन्न कॉलेजों में सीटों को भरने के लिए अब सीधे दाखिला दिया जा रहा है। आइए जानें पूरी खबर।
अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
D.El.Ed कोर्स में सीधे प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरक्षित वर्ग के लिए खाली सीटों को भी सामान्य वर्ग के लिए परिवर्तित कर उन पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा। इस बार दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 45% सीटें खाली रह गई थीं।
ये उम्मीदवार नहीं हो सकते इस प्रक्रिया में शामिल
सीटों और संस्थानों का ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध है। सिर्फ नए उम्मीदवार ही नहीं बल्कि पहली और दूसरी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले भी सीधे दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन जिन उम्मीदवारों की सीटें लॉक हो गई हैं, वे इस प्रक्रिया नें भाग नहीं ले सकते हैं। इस प्रक्रिया से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) भी अपने यहां दाखिला दे सकते हैं।
प्रदेश में है कुल इतनी सीटें
उत्तर प्रदेश में इसके लिए कुल 2,42,300 सीटें हैं। जिसमें से 10,600 सीटें सरकारी कॉलेजों में हैं। वहीं बाकी सीटें प्राइवेट कॉलेजों की हैं। इस बार 3,28,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसके बाद 1,04,728 सीटें खाली रह गई हैं।
कैसे करें अपनी सीट लॉक
इस प्रक्रिया में आपको सीट को ऑनलाइन ही लॉक करना होगा। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट कॉलेजों में लगा दी जाएगी। उसके बाद आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट दाखिले के लिए दी गई लिंक पर जाना होगा और सीट को लॉक करना होगा। राज्य के प्राइमरी सरकारी स्कूलों में एक सहायक शिक्षक के रुप में काम करने के लिए ये कोर्स करना जरुरी है।