Page Loader
बिहार: छात्रों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम के तहत खरीद सकते हैं लैपटॉप

बिहार: छात्रों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम के तहत खरीद सकते हैं लैपटॉप

Jun 27, 2019
12:30 pm

क्या है खबर?

इन दिनों तकनीकी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और चाहे पढ़ाई हो या नौकरी, हर जगह लैपटॉप की जरुरत होती है। पढ़ाई के लिए छात्रों को लैपटॉप की जरुरत होती है, लेकिन गरीबी और तंगी के कारण हर छात्र लैपटॉप नहीं खरीद सकता है। पढ़ाई के लिए लैपटॉप की जरुरत को देखते हुए बिहार सरकार छात्रों के लिए एक स्कीम लेकर आई है। आइए जानें किस स्कीम के तहत छात्र खरीद सकते हैं कितने रुपये तक का लैपटॉप।

SSC स्कीम

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत ले सकेंगे लैपटॉप

बिहार सरकार छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card Scheme) स्कीम के तहत लैपटॉप देने की योजना बना रही है। बिहार शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि विभाग SCC से लगभग 50,000 छात्रों को लैपटॉप देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सरकार छात्रों को शिक्षा लोन के लिए SSC के तहत लोन प्रदान करती है। इस लोन के लिए छात्रों की दिलचस्पी भी काफी बढ़ी है।

छात्र

ये छात्र ले सकते हैं लैपटॉप

खबरों के अनुसार छात्रों को कॉलेज की फीस और हॉस्तल के खर्च के साथ-साथ इसकी अलग से सुविधा मिलेगी। लैपटॉप के लिए तकनीकी, मेडिकल और IT (सूचना प्रौद्योगिकी) के छात्रों को ही क्रेडिट कार्ड से लोन की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। लैपटॉप के लिए छात्र अधिकतम 50,000 रुपये की राशि ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के लोक संवाद कार्यक्रम में एक छात्र ने तकनीकी के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड से लैपटॉप लेने की अनुमति देने का सुझाव दिया था।

प्रस्ताव

तैयार किया गया प्रस्ताव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोक संवाद कार्यक्रम में छात्र ने कहा था कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में लैपटॉप शामिल नहीं है। इसके बाद ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नीतीश कुमार ने इस मामले में प्रयास करने के निर्देश दिए थे। खबरों के अनुसार इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा दिया जाएगा।