
भाजपा नेता और RSS पदाधिकारी की हत्या के मामले में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उसने किश्तवाड़ में हुई वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी की मौत की गुत्थी सुलझा ली है।
पुलिस ने सोमवार को 2018 में भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और इस साल अप्रैल में हुई RSS पदाधिकारी की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से तीन कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पहचान
किश्तवाड़ के रहने वाले हैं चारों आरोपी
जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह ने कहा कि ये हत्याएं घाटी में आंतकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिशों के तहत की गई थी।
इसे हिज्बुल मुजाहिद्दिन के कमांडर जहांगीर सरूरी के इशारों पर अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार आतंकी किश्तवाड़ के रहने वाले हैं और इनकी पहचान निरास अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में हुई है।
चौथे शख्स का नाम रुस्तम है और उसने इन आरोपियों की छिपने में मदद की थी।
जानकारी
अन्य आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहे हैं ये आरोपी
ये आरोपी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर (DC) और एक PDP नेता के PSO से हथियार छीनने के मामले में भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि पिछले एक साल में किश्तवाड़ में आतंकवाद से जुड़ी चार घटनाएं हुई हैं, जिन्हें सुलझा लिया गया है।
मामला
पंचायत चुनावों से पहले हुई थी अनिल परिहार की हत्या
भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके छोटे भाई अजित को पिछले साल नवंबर में गोली मारी गई थी।
अनिल अपने क्षेत्र के जाने-माने नेता थे। वो आतंकियों की हिट लिस्ट में थे और उनकी सुरक्षा के लिए पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तैनात किया गया था।
हमले के वक्त उनका PSO उनके साथ मौजूद नहीं था।
वहीं RSS के किश्तवाड़ और डोडा जिले के इंचार्ज चंद्रकांत शर्मा और उनके PSO की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हमला
अस्पताल में किया गया चंद्रकांत पर हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रकांत पर तीन आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से दो अस्पताल के पिछले रास्ते से अंदर घुसे, जबकि तीसरा बाहर खड़ा रहा।
आतंकियों ने पहले चंद्रकांत के PSO को गोली मारी। PSO लोगों से भरे OPD विभाग में खड़े थे।
गोली चलने की आवाज सुनकर चंद्रकांत जब बाहर आए तो आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दी।
घटना को अंजाम देकर जाते हुए आतंकियों ने PSO की AK-47 भी लूट ली थी।