Page Loader
मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे मना रहे हैं अपना जन्मदिन

मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे मना रहे हैं अपना जन्मदिन

Sep 17, 2019
03:43 pm

क्या है खबर?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं और उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने गृह राज्य गुजरात में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वह अहमदाबाद स्थित अपने घर पहुंचे और अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह नर्मदा नदी पर बने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा किया और सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने मां के साथ खाया खाना

गृह मंत्री की बधाई

अमित शाह ने दी जन्मदिन की बधाई, बताया रिफॉर्मिस्ट

इससे पहले सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।" अपने दूसरे ट्वीट में शाह ने लिखा कि विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में प्रधानमंत्री मोदी का अभूतपूर्ण योगदान है और उन्होंने एक रिफार्मिस्ट के रूप में राजनीति को नई दिशा प्रदान की।

ट्विटर पोस्ट

अमित शाह ने की लंबी आयु की कामना

अन्य शुभकामनाएं

इन्होंने भी दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु का कामना की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। विपक्ष के नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

जानकारी

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लंबे और खुशहाल जीवन की कामना की

UPA चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामना दी है। प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उन्होंने उनके स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना की।

उत्साह

प्रशंसक ने संकट मोचन मंदिर में चढ़ाया 1.25 किलो सोने का मुकुट

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर वाराणसी में उनके प्रशंसक अरविंद सिंह ने संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी पर 1.25 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया। समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में अरविंद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा सत्ता में वापसी करने पर सोने का मुकुट चढ़ाने की मन्नत मांगी थी। उन्होंने कहा कि मोदी देश का ऐसा निर्माण कर रहे हैं, जैसा पिछले 75 सालों में किसी ने नहीं किया।

गुजरात दौरा

जन्मदिन पर अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने क्या-क्या किया?

अपना पिछला जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली छात्रों के साथ मनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी अपने 69वें जन्मदिवस के मौके पर गुजरात में हैं। सुबह सबसे पहले उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के 182 मीटर ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा किया। इसके बाद वह सरदार सरोवर बांध के पास जंगल सफारी गए और वहां काम का ब्यौरा लिया। केवड़िया में उन्होंने 'बटरफ्लाई गार्डन' में तितलियां भी उड़ाईं। प्रधानमंत्री एकता नर्सरी गए जहां इको-फ्रैंडली पॉटरी, गिलास, प्लेट्स बनाए जाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

केवड़िया के बटरफ्लाई गार्डन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

कार्यक्रम

कुछ ऐसा रहेगा दिन में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद सरदार सरोवर बांध के कंट्रोल रूम गए। उन्होंने गुरुदेश्वर गांव में स्थित गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में 'मां नर्मदा पूजन' भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद से 200 किलोमीटर दूर केवड़िया इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने इस सारे कार्यक्रम से फुर्सत मिलने के बाद वह अपनी मां हीराबेन से मिलने अहमदाबाद स्थित अपने घर पहुंचे। बता दें कि वह अपने हर जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाते हैं।