इन तरीकों को अपनाकर घर पर आसानी से पकाएं कच्चा पपीता
क्या है खबर?
पपीता एक गुणकारी फल है। शायद इसी वजह से कई लोग इस महामारी में भी खरीदने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं।
हालांकि, इस महामारी में हर बार पका पपीता खरीदने के लिए घर से बाहर निकला भी सही नहीं है।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप कुछ कच्चे पपीते एकसाथ खरीद लाएं और उन्हें एक-एक करके घर में खुद ही पकाएं।
आइए आज हम आपको घर पर आसानी से कच्चे पपीते को पकाने के तरीके बताते हैं।
#1
पेपर बैग का करें इस्तेमाल
पेपर बैग की मदद से आप पपीते को प्राकृतिक तरीके से पका सकते हैं।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कच्चे पपीते के साथ सेब, नाशपती और एवोकाडो जैसे फलों को किसी कागज में अच्छे से लपेटकर किसी पेपर बैग में रख दें।
बता दें कि इन फलों में एथिलीन गैस होती है, जो जल्दी पपीते को पकाने में मदद कर सकते है।
अगर आपके पास पेपर बैग नहीं तो इसकी जगह अखबार का इस्तेमाल करें।
#2
चावल का करें इस्तेमाल
चावल का इस्तेमाल करके भी आप कच्चे पपीते को आसानी से घर पर पका सकते हैं।
इसके लिए बस घर में मौजूद चावल के डिब्बे में कच्चे पपीते को लगभग तीन-चार फीट गहरा दबा दें।
अब आप इसे ज्यादा से ज्यादा दो से तीन दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप पाएंगे कि पपीता पूरी तरह से पक गया है।
यकीन मानिए इस तरह पकाए पपीते का स्वाद बाजार से मिलने वाले पपीते से बेहतर होगा।
#3
गर्म जगह पर रखें
भले ही किसी भी कच्चे फल को पकाना हो, इसके लिए गर्मी बहुत जरूरी है।
अगर आप कच्चे पपीते को पकाना चाहते हैं तो एक लकड़ी के डिब्बे में पपीते को एक अखबार से अच्छी तरह से लेपटकर रख दें। इसके बाद डिब्बे को किसी गर्म जगह पर रख दें।
अभी गर्मियों का मौसम है तो आप इसे अपनी बालकनी या फिर छत पर रख सकते हैं।
फिर दो-तीन दिन बाद आप पाएंगे कि पपीता एकदम पक चुका है।
#4
सूती कपड़े में रखें
सूती कपड़े में रखने से भी कच्चे पपीते को आसानी से पकाया जा सकता है।
इसके लिए बस एक साफ सूती कपड़े में कच्चे पपीते को लपेटकर रसोई के किसी कैबिनट या फिर स्टोर रूम में दो से तीन दिनों के लिए रख दें।
इसके बाद आप पाएंगे कि पपीता पक चुका है।
इसी तरह आप किसी अन्य फल को भी आसानी से पका सकते हैं। यकिनन इससे फल के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आएगा।