अकल दाढ़ का दर्द होने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
क्या है खबर?
अकल दाढ़ (विस्डम टुथ) सभी दांतों के अंत में निकलने वाला दांत होता है।
जब अकल दाढ़ निकलती है तो कई लोगों को दर्द का सामना करना पड़ता है और कई बार इस दर्द को सहन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस स्थिति में पेनकिलर खाने से अच्छा है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं क्योंकि ऐसी दवाएं स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं।
आइए आज हम आपको इस समस्या से राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं।
#1
नमक के पानी से करें गरारेें
जब भी मसूड़ों में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर सबसे पहले नमक के पानी से गरारे करने की सलाह देते हैं।
यह उपाय अकल दाढ़ के दर्द के लिए भी अपनाया जा सकता है। इसके लिए गुनगुने पानी में थोड़ा सेंधा नमक मिलाएं और फिर इससे गरारें करें।
बता दें कि इस मिश्रण में दर्द निवारक गुण होते हैं, जो अकल दाढ़ के दर्द को कम करने में प्रभावी ढंग से कम कर सकते हैं।
#2
लौंग के तेल का करें इस्तेमाल
अकल दाढ़ के दर्द से राहत दिलाने में लौंग का तेल काफी मदद कर सकता है।
इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) गुण मौजूद होते हैं।
इसलिए जब अकल दाढ़ का दर्द हो तो रूई के टुकड़े पर दो-तीन बूंद लौंग का तेल डालकर उसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
अगर लौंग का तेल नहीं है तो लौंग के पाउडर और पानी का गाढ़ा पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाएं।
#3
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
अकल दाढ़ के दर्द से राहत पाने के लिए आप सेब के सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं।
सेब का सिरका एंटी-माइक्रोबियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुणों से परिपूर्ण होता है।
इसमें मौजूद अम्लीय तत्व न सिर्फ अकल दाढ़ के दर्द को कम कर सकते हैं बल्कि इससे होने वाली सूजन से भी दिला सकते हैं।
समस्या से राहत पाने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और इस पानी से गरारे करें।
#4
लहसुन की कलियां आएंगी काम
लहसुन में एलिसिन नाम का एक खास तत्व मौजूद होता है, जिसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो अकल दाढ़ की सूजन से राहत दिला सकते हैं।
इसके अलावा, इसमे दर्द निवारक गुण भी होता है, जो अकल दाढ़ के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।
समस्या से राहत पाने के लिए पहले लहसुन की कलियों को कुचलकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अकल दाढ़ में दर्द वाले हिस्से पर लगाएं।