रक्षाबंधन: अगर आपका सगा भाई नहीं है तो इन 5 तरीकों से मनाएं त्योहार
रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच के खूबसूरत बंधन का जश्न मनाने वाला त्योहार है। भाई-बहन इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उपहारों समेत मिठाइयों का आदान-प्रदान भी करते हैं। इस विशेष अवसर को मनाने के कई बेहतरीन तरीके हैं, भले ही आपका कोई सगा भाई न हो। इसे आप चचेरे भाई-बहनों, दोस्तों या किसी भी करीबी व्यक्ति के साथ मना सकते हैं। आइए जानते हैं कि भाई न होने पर भी त्योहार को कैसे मनाया जा सकता है।
चचेरे भाइयों और दोस्तों के साथ मनाएं चचेरे जश्न
अगर आपका कोई सगा भाई नहीं है तो इसे लेकर अफसोस न मनाएं क्योंकि आप चाहें तो त्योहार का जश्न अपने चचेरे भाई-बहनों और दोस्तों के साथ भी मना सकते हैं। आजकल तो वैसे भी बहनों-बहनों में राखी बांधना सामान्य हो गया है। इसलिए रक्षाबंधन के अवसर पर उन लोगों को राखी बांधकर त्योहार के सुरक्षा और समर्थन के सार को अपनाएं, जो आपके हर अच्छे-बुरे समय में आपके साथ ही रहते हैं।
अपनी बहन के साथ जाएं घूमने
आप चाहें तो रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहन, चचेरे भाई-बहन या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकती हैं। अभी किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां अधिक नमी न हो और आप खुलकर यात्रा का आनंद ले सकें। इसके लिए आप खूबसूरत जगहों जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और कश्मीर आदि का चयन कर सकते हैं। वहां के प्राकृतिक दृश्य और अच्छा मौसम आपको एक अलग अनुभव दे सकता है।
जरूरतमंद लोगों के साथ मनाएं रक्षाबंधन
आप उन लोगों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का जश्न मना सकती हैं, जिन्हें दया या समर्थन की आवश्यकता है। इसमें अस्पताल के मरीज, आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक या अनाथालय के बच्चे शामिल हो सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार इस तरह से मनाएं कि उन्हें खुशी हों। उनके लिए आप दावत का इंतजाम कर सकते हैं या फिर उन्हें कुछ उपहार दे सकते हैं।
प्रतीकात्मक राखी बांधे
अगर आपका कोई भाई नहीं है तो आप किसी सार्थक वस्तु जैसे किसी पेड़ या कलाकृति को राखी बांध सकती हैं। यह असामान्य क्रिया त्योहार की रीत को पकड़ते हुए उसे एक रचनात्मक बढ़त दे सकती है। वैसे कई भारतीय लोग तो भगवान के आगे राखी रखकर भी इस त्योहार को मनाते हैं और घर पर तरह-तरह के पकवान भी तैयार करते हैं। यहां जानिए रक्षाबंधन पर कुछ ही मिनट में बनाए जाने वाले स्नैक्स की रेसिपी।
डिजिटल तरीके से मनाएं त्योहार
आज के डिजिटल युग में स्थानों के बीच की दूरियां आपके उत्सव में बाधा नहीं बन सकती हैं। भले ही आपका परिवार और दोस्त हजारों मील दूर हों, उनसे संपर्क में रहने के लिए डिजीटल उपकरणों का उपयोग करें। आप इस त्योहार को अपने चचेरे भाई-बहन या दोस्तों के साथ मनाने के लिए वीडियो चैट शेड्यूल करें या फिर उन्हें राखी के शुभ संदेश भेजें।
रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त (बुधवार) को है। राखी बांधने और रक्षाबंधन अनुष्ठान करने का शुभ मुहूर्त भद्रा समाप्ति समय के बाद रात 9:01 बजे से शुरू होगा। रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति समय रात 9:01 बजे का है, जबकि रक्षाबंधन भद्रा मुख का समय शाम 6:31 बजे से रात 8:11 बजे तक है। इस बीच पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 बजे शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 7:05 बजे समाप्त होगी।