रक्षाबंधन: भाई अपनी बहनों को दे सकते हैं ये उपहार, दिन बन जाएगा खास
क्या है खबर?
इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। यह दिन भाई-बहन के प्यार को समर्पित है।
मूर्खतापूर्ण तरीके से चीजों के लिए लड़ने से लेकर एक-दूसरे की बात सुनने के लिए पूरी रात जागने तक, भाई-बहन एक खूबसूरत रिश्ते में बंधे होते हैं।
ऐसे में अगर आप हर रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार के तौर पर देते हैं और इस बार उलझन में हैं कि क्या दें तो इन 5 गिफ्ट आइडियाज पर गौर कर सकते हैं।
#1
कस्टमाइज ज्वेलरी
अगर आपकी बहन को कस्टमाइज ज्वेलरी या एक्सेसरीज पहनने का शौक है तो आप उसे इस रक्षाबंधन उसके नाम की नेक चेन बनवाकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं।
आप चाहें तो उसके लिए नेक चेन की जगह ब्रेस्लेट, पायल या फिर ईयररिंग्स भी कस्टमाइज करवा सकते हैं।
आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है और आपकी बहन को ऐसी ज्वेलरी बहुत पसंद आएगी। उसके लिए यह शुभ अवसर भी खास बन जाएगा।
#2
वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपकी बहन को गाने सुनना पसंद हैं या डांस करना पसंद है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं।
यह उसके लिए अच्छा और अलग गिफ्ट होगा। इस समय बाजार में कम पैसों में भी अच्छे-अच्छे स्पीकर्स आ रहे हैं।
आप Mi का कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर, JBL का अल्ट्रा-पोर्टेबल स्पीकर और बोट का स्टोन स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं। इनकी कीमत 3,000 रुपये से कम हैं।
#3
उसकी पसंद और शिक्षा को बढ़ावा दें
अगर आप अपनी बहन को सबसे खास महसूस कराना चाहते हैं तो इस रक्षाबंधन पर उसकी उच्च शिक्षा को प्रायोजित (Sponsor) करने का वादा करें।
अगर वह फोटोग्राफी, पर्वतारोहण सीखना चाहती है या अन्य करियर विकल्प बनाना चाहती है तो उसका समर्थन करें और उसे प्रोत्साहित करें।
बेहतर होगा कि उसके लिए एक अच्छा संस्थान खोजें जो उसके पसंदीदा विषय को अच्छे तरीके से सीखाने में उसकी मदद कर सके।
#4
हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट
आप अपनी बहन को त्योहार के मौके पर खुद के हाथों से बनाई एक गिफ्ट बॉस्केट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
बस इसमें उसकी पसंदीदा चीजें जरूर डालें। आप बॉस्केट के लिए लकड़ी की टोकरियां, रंगीन रिबन, स्कॉच टेप और एक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद इसके अंदर कुछ गिफ्ट रख दें। इनमें सुगंधित मोमबत्तियां, हैंडमेड ब्रेसलेट, कुछ चॉकलेट और फैशन एसेसरीज आदि शामिल हो सकते हैं।
#5
बहन के साथ घुमने का प्लान बनाएं
आप चाहें तो रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहन के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अभी मानसून का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां अधिक नमी न हो और आप खुलकर यात्रा का आनंद ले सकें।
इसके लिए आप खूबसूरत जगहों जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और कश्मीर आदि का का चयन कर सकते हैं। वहां के प्राकृतिक दृश्य और अच्छा मौसम आपको एक अलग की अनुभव दे सकता है।