पालतू कुत्ता बीमार है तो उसकी ऐसे करें देखभाल, जल्द हो जाएगा ठीक
अगर आपके पास एक पालतू कुत्ता है और वह किसी भी कारणवश बीमार पड़ गया है तो आपको उसकी अतिरिक्त देखभाल करनी चाहिए। कुत्ते के बीमार पड़ने पर आपको उसके खान-पान से लेकर रहन-सहन आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि वह जल्दी ही अपनी बीमारी से उभर सके। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बीमार कुत्ते का ध्यान अच्छे से रख सकते हैं।
सावधानी से करवाएं सैर
नियमित तौर पर कुत्ते को सैर करवाना बहुत जरूरी है, लेकिन अभी ठंड का मौसम है और अगर आपका कुत्ता बीमार है तो उसे सुबह और शाम के समय बाहर सैर करवाने से बचे। बेहतर होगा कि आप दोपहर के समय अपने कुत्ते को किसी पार्क में घुमाने के लिए लेकर जाएं क्योंकि इस समय धूप रहती है। वहीं, जिस दिन धूप न निकलें तो अपने कुत्ते को घर में ही घुमाएं या फिर कुछ मिनट उसके साथ खेलें।
आरामदायक होना चाहिए बिस्तर
अपने बीमार कुत्ते को आराम करने के लिए ऐसा बिस्तर दें, जो गर्म और आरामदायक हो ताकि वह उसे अपने लिए एक सुरक्षित स्थान मानें। इसके अलावा, उसके बिस्तर के आसपास उसके पसंदीदा खिलौने रख दें ताकि वह आराम से अपनी जगह पर बैठकर व्यस्त रहें। इसके साथ ही कुत्ते की प्यास को ध्यान में रखते हुए उसके बिस्तर के आसपास गुनगुना पानी रखें जिससे वह अपनी प्यास को बिना इधर उधर जाए मिटा सके।
आहार की गुणवत्ता का रखें ध्यान
आहार की गुणवत्ता का ध्यान रखने से हमारा मतलब यह है कि बीमार हुए कुत्ते की डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें, जिसमें कम वसा और भरपूर मात्रा में विटामिन्स, ओमेगा6 फैटी एसिड और बीटा-कैरोटीन आदि शामिल हो। दरअसल, इस तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन बीमार कुत्ते के लिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि ये रोग प्रतिरोधक क्षमता और पाचन क्रिया को सुधारने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
हाइजीन का रखें विशेष ध्यान
बीमार कुत्ते की हाइजीन का खास ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। बेहतर होगा कि आप अपने कुत्ते को रोजाना एंटी-सेप्टिक डॉग शैंपू से नहलाएं, फिर उसके शरीर को अच्छी तरह से सुखा दें। इसके अतिरिक्त, कुत्ते के आसपास एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे को छिड़कना न भूलें और जब भी कुत्ते को बाहर से सैर करवाकर घर लाए तो उसके पैरों पर भी एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे से साफ करें। साथ ही कुत्ते को समय से दवा देते रहें।