बड़े काम आ सकते हैं दालचीनी के तेल से जुड़े ये हैक्स

काफी समय से दालचीनी के तेल का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है? आप चाहें तो दालचीनी के तेल का इस्तेमाल घर से कीड़े भगाने से लेकर स्किन एलर्जी को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। आइए आज दालचीनी के तेल से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स जानते हैं।
घर से कीड़े-मकोड़े दूर भगाने में दालचीनी के तेल का इस्तेमाल काफी प्रभावी सिद्ध हो सकता है और इसमें इसकी तेज सुगंध काम आती है। आपको बस इतना करना है कि घर के दरवाजों से लेकर खिड़कियों आदि तक के किनारों पर तेल से भीगी रूई को रखकर छोड़ना है। अगर दालचीनी का तेल न हो तो इसकी जगह दालचीनी की डंडियों को पानी में उबालें, फिर इसे ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में डालकर इसका छिड़काव घर में करें।
अगर आपको त्वचा पर एलर्जी हो गई है तो आप इससे राहत पाने के लिए भी दालचीनी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें कई ऐसे गुण शामिल होते हैं, जो एलर्जी के कारण होने वाली सूजन और खुजली से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए दालचीनी के तेल की छह-सात बूंदें और किसी अन्य तेल की एक चम्मच लेकर उन्हें मिलाएं, फिर इसे एलर्जी से प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद त्वचा को धो लें।
अगर आपको रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या है और एंटी-डैंड्रफ हेयर केयर प्रोडक्ट्स से भी आपको खास लाभ नहीं हो रहा है तो दालचीनी के तेल से जुड़ा यह हैक आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। इसके लिए अपने शैंपू में दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसके बाद इसका इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ आपके हाइड्रेट रखने में मदद करेगा बल्कि आपको रूसी से भी छुटकारा दिलाएगा।
दालचीनी के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होता है और इस कारण इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल को सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा से भर लें, फिर इसमें दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। यह मिश्रण फर्श पर मौजूद चिकनाहट को हटा सकता है। इसके अलावा, आप इससे टाइल्स की गंदगी को भी साफ कर सकते हैं।