कुत्ते को घर पर अकेला छोड़ना है तो इन बातों पर दें विशेष ध्यान
क्या है खबर?
अगर आप उन लोगों में से हैं जो कोरोना काल के दौरान वर्क फ्रॉम कर रहे थे और अब आपको अपने कुत्ते को नौकरी के कारण घर पर मजबूरन अकेला छोड़ना पड़ेगा तो इसके लिए आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि आपका कुत्ता आपके पीछे से भी घर पर आराम से अकेला रह पाए।
चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं जो इस काम में आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
#1
धीरे-धीरे करें कुत्ते को अकेले छोड़ने का अभ्यास
पालतू जानवर अपनी दिनचर्या में अचानक बदलाव पसंद नहीं करते हैं। इसलिए जब आप अपने ऑफिस जाने वाले हो उससे पहले अपने कुत्ते को अच्छी तरह से घर पर अकेले रहने के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दें।
उदहारण के लिए कुछ दिनों तक आप अपने कुत्ते को घर में कुछ मिनट के लिए अकेला छोड़कर घर से बाहर टहलने के लिए निकल जाएं, फिर कुछ मिनट बाद घर पर जाकर देंखे कि वह कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।
#2
कुत्ते के लिए करें खास इंतजाम
अगर आप चाहते हैं कि नौकरी पर जाने के बाद आपका कुत्ता आराम से घर पर रहे तो इसके बेहद जरूरी है कि आप उसके आस-पास का माहौल ऐसा कर दें ताकि उसको आपकी कमी न खले।
उदाहरण के लिए घर में बनाई गई उसकी पसंदीदा जगह पर उसके लिए पानी, भोजन, आरामदायक बिस्तर और पसंदीदा खिलौने रख दें। इसके अलावा उसके मल के लिए पेशाब पैड या घास पैड खरीदना एक अच्छा विचार हो सकता है।
#3
कुत्ते को करें व्यस्त
अपने कुत्ते को हर बार छोड़ने पर उसे एक खास ट्रीट या खिलौना देकर अपनी अनुपस्थिति के साथ एक सकारात्मक जुड़ाव बनाएं, लेकिन ऐसा तभी करें जब आपको अपने कुत्ते को ज्यादा देर के लिए घर पर अकेला छोड़ना हो।
इसके अलावा जब भी आप कुत्ते को अकेला छोड़ें तब घर में धीमी आवाज में संगीत या टीवी चलाकर छोड़ जाएं या अपने स्मार्टफोन से ऑफिस से ही कंट्रोल करें, ताकि कुत्ता खुद को अकेला न समझे।
#4
किसी अन्य व्यक्ति की लें मदद
कुत्ते हमेशा मानव संपर्क आकर ही खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और खुश रहते हैं। इसलिए अगर आपको लगता है कि आपके काफी प्रयास या ट्रेनिंग देने के बावजूद आपके कुत्ते को घर पर अकेले रहने में परेशानी हो रही है तो उसकी देखरेख के लिए घर पर किसी व्यक्ति को रखें या अपने कुत्ते को डॉगी डेकेयर पर भेजने पर विचार करें।
इससे आपका कुत्ता धीरे-धीरे आपके बिना समय बिताने की आदत बना ही लेगा।