
कोरोना काल में ऐसे रखें अपने पालतू कुत्ते का ध्यान, रहेगा स्वस्थ
क्या है खबर?
अगर आपके घर में कोई पालतू कुत्ता है तो आपको लिए कोरोना वायरस महामारी में उसकी सही से देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।
कई अध्ययनों से इस बात का संकेत मिला है कि अगर घर में कोई इंसान संक्रमित है तो पालतू जानवर भी संक्रमित हो सकते हैं।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पालतू कुत्ते की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं।
जानकारी
संक्रमित व्यक्ति से पालतू कुत्ते को रखें दूर
यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि अगर आपके घर में कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है तो पालतू कुत्ते को उनके पास न जाने दें ताकि कुत्ता संक्रमण की चपेट में आने से बच सके।
#2
घर के अंदर रखें
कोरोना वायरस इंसानों के साथ-साथ कुत्तों के लिए भी घातक है। इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और उनके शरीर में संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप कुत्तों को घर से बाहर न निकालें और उनके लिए एक अच्छी क्वालिटी वाला फेस मास्क खरीदें। इससे जब आप उन्हें डॉक्टरी जांच आदि के लिए घर से बाहर ले जाएंगे तो वे सुरक्षित रहेंगे।
#3
ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं
पानी एक ऐसा पेय पदार्थ है जो शरीर को नेचुरल तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है, फिर चाहें वो शरीर मनुष्य का हो या किसी जानवर का।
इसलिए अपने पालतू कुत्ते को नियमित तौर पर पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं ताकि वह समस्याओं की चपेट में न आए।
आपके कु्त्ते का जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
#4
शारीरिक सक्रियता और पोषक गुणों से समृद्ध आहार है जरूरी
इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी शारीरिक रूप से सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए दौड़ या सीढ़ी चढ़ने का तरीका अपनाया जा सकता है।
यह एक तरह की सामान्य एक्सरसाइज है जो हर मालिक अपने कुत्ते को घर पर ही नियमित रूप से करा सकता है।
इसी के साथ अपने कुत्ते को ऐसे आहार का सेवन कराएं जो कई पोषक गुणों से समृद्ध हो।
#5
अपने कुत्ते की समय-समय पर कराएं जांच
आपका कुत्ता बाहर से भले ही कितना भी स्वस्थ लग रहा हो, फिर भी उसकी समय-समय पर डॉक्टरी जांच कराना न छोड़ें।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डॉक्टर संभावित या छिपे हुए शारीरिक खतरों या स्थितियों का पता लगाने में सक्षम होता है और इससे आपका कुत्ता गंभीर समस्या से वक्त रहते बच सकता है।
इसलिए अपने कुत्ते का डॉक्टरी जांच समय-समय पर कराते रहें।