Page Loader
बच्चों के स्टडी रूम का माहौल बेहतर कर सकते हैं ये पौधे
बच्चों के स्टडी रूम में जरूर रखें ये पौधे

बच्चों के स्टडी रूम का माहौल बेहतर कर सकते हैं ये पौधे

लेखन अंजली
Dec 11, 2021
01:21 pm

क्या है खबर?

बच्चों का स्टडी रूम ऐसा होना चाहिए, जिसमें उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित होने के साथ-साथ उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित कर सके। हालांकि, ऐसा तभी मुमकिन है, जब बच्चों का स्टडी रूम साफ और व्यवस्थित रहें और उनके आसपास की चीजों से सकारात्मक ऊर्जा का अहसास हो। इस काम के लिए पौधे उचित विकल्प है। आइए जानते हैं कि बच्चों के स्टडी रूम में किन पौधों को रखना लाभदायक है।

#1

जी जी प्लांट

आप अपने बच्चों के स्टडी रूम में जी जी प्लांट रख सकते हैं। इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पौधा विषैले पदार्थों जैसे नाइट्रोजन ऑक्साइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, बेंजीन, टोल्यूनि आदि को सोखकर आपके आस-पास की हवा को शुद्ध और ताजा बनाने में मदद करता है। बता दें कि यह पौधा दो तरह का होता है, जिसमें एक के पत्ते हरे रंग के होते हैं और दूसरे के पत्ते काले के रंग के होते हैं।

#2

बम्बू प्लांट

बम्बू प्लांट को गुड लक और कामयाबी का प्रतीक माना जाता है। बच्चों के स्टडी रूम की खूबसूरती बढ़ाने और माहौल को ताजा रखने के लिए आप इस पौधे को एक कांच के गमले में कुछ पत्थरों के साथ रखकर किसी टेबल या फिर हैंगिंग शेल्फ पर रख सकते हैं। इसकी देखभाल की बात करें तो इसकी जड़ों को पर्याप्त पानी देना चाहिए और रोजाना इसका पानी बदलना चाहिए।

#3

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा रिफ्रेशिंग पौधा है, जिसको बच्चों के स्टडी रूम में लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह स्टडी रूम की हवा से नुकसानदायक फॉर्मेंडिहाईड को दूर करके इसे शुद्ध और ताजा बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है। बस इसको खुली जगह पर रखकर इसमें तीन-चार दिन में एक बार पानी डालना होता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस पर धूप पड़ना जरूरी है।

#4

गार्डेनिया प्लांट

यह एक ऐसा इंडोर पौधा है, जिसकी सुगंध बच्चों को तनाव और चिंता जैसे मानसिक विकारों को से छुटाकारा दिला सकती है। इसी के साथ तेज सुगंधित खुशबू वाला यह सफेद रंग के फूल से भरा पौधा बच्चों के दिमाग को शांत रखने में मदद करता है, जिससे बच्चे का ध्यान अच्छे से अपनी पढ़ाई में लग सकता है। इस वजह से इस पौधे को बच्चों के स्टडी रूम में लगाना लाभदायक है।