
घर पर सिक्योरिटी कैमरा लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
आजकल हर कोई सुरक्षा की दृष्टि से घर के अंदर और बाहर सिक्योरिटी कैमरा यानि CCTV कैमरे लगवा रहा है। इनकी मदद से पार्किंग से लेकर गार्डन और गार्डन से लेकर घर के मुख्य प्रवेश द्वार तक के आस-पास हो रही सभी हरकतों पर नजर रखी जा सकती है।
ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर सिक्योरिटी कैमरा लगवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। चलिए ऐसे ही बातें जानते हैं।
#1
सही कैमरे का करें चयन
आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे उपलब्ध हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर के बाहर और अंदर के लिए सही CCTV कैमरे का चुनाव करें।
बुलेट कैमरा, डोम कैमरा, पीटीजेड कैमरा और इंफ्रारेड कैमरा आदि कई तरीके के सिक्योरिटी कैमरे बाजार में आसानी से मिल जाते हैं और इनमें से कई कैमरे ऐसे हैं जिन्हें आप घर के सभी हिस्सों में आसानी से लगा सकते हैं।
#2
स्टोरेज सही होना चाहिए
आपने जिस भी सिक्योरिटी कैमरे को अपने घर के लिए चुना है, उसका स्टोरेज भी सही होना चाहिए।
दरअसल, कई कैमरे में बहुत कम स्टोरेज के होता है जो एक से दो सप्ताह बाद ही भर जाता है। इससे बचने के लिए ज्यादा स्टोरेज वाले कैमरों का ही चुनाव करें।
स्टोरेज से साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि कैमरे की रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता कैसी है ताकि कोई भी वाक्या एकदम साफ दिखाई दे।
#3
दिन और रात हर समय अच्छे से काम करता हो कैमरा
हमारे कहने का मतलब यह है कि दिन में अधिक रोशनी होने के कारण तो कैमरों में सभी चीजें अच्छे से कैद हो जाती हैं, लेकिन अगर कैमरा दिन के साथ-साथ रात के दृश्यों को भी ठीक से कैद करने वाला न हो तो फिर आपका कैमरा लगवाना बेकार है।
इसलिए आप जो भी कैमरा लगवा रहे हैं, यह जरूर सुनिश्चित करें कि वह दिन और रात दोनों समय अच्छे से काम करे।
#4
वाटर प्रूफ हो कैमरा
इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जिस कैमरे को आप लगवा रहे हैं, वह वॉटर प्रूफ होना चाहिए। इसके वॉटर प्रूफ होने से आपको किसी भी मौसम में इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा किसी सिक्योरिटी एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही घर पर कैमरा लगवाएं क्योंकि आजकल सिक्योरिटी कैमरों को हैक करने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।