एक्सपायर्ड फूड को फेंके नहीं बल्कि उनका इन तरीकों से करें इस्तेमाल
आमतौर पर लोग एक्सपायर्ड फूड को फेंक देते हैं, लेकिन अगर हम यह कहें कि ऐसे खाद्य पदार्थों को फेंकने के बजाय आप इनका इस्तेमाल कई बेहतरीन तरीकों से कर सकते हैं तो शायद आप यकीन न करें। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। हालांकि, अगर किसी एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ का रंग काफी बदल जाता है और इससे बदबू आने लगती है तो इसे फेंकना ही समझदारी है।
खाद के लिए करें इस्तेमाल
अगर आप यह चाहते हैं कि आपका गार्डन हरा-भरा रहे तो बेहतर होगा कि आप अपने पेड़ पौधे के लिए रसायन युक्त खाद का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे इन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आप चाहें तो एक्सपायर्ड फूड का इस्तेमाल बतौर जैविक खाद कर सकते हैं। खाद बनाने के लिए आप खराब अंडे, सड़े फल-सब्जियां और एक्सपायर्ड कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए इससे आपके गार्डन के पेड़-पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा।
बतौर क्लीनर करें इस्तेमाल
अगर कभी मेयोनीज या फिर टोमैटो सॉस एक्सपायर हो जाती है तो आप इन चीजों का इस्तेमाल एक क्लीनर के रूप में कर सकते हैं। मेयोनीज में तैलीय प्रभाव मौजूद होता है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल स्टेनलेस स्टील बर्तनों को साफ कर सकते हैं। वहीं, टोमैटो सॉस में एसिटिक एसिड मौजूद होता है, इसलिए यह जले गैस बर्नर से लेकर गार्डनिंग उपकरण तक को आसानी से साफ करने में मदद कर सकता है।
बेकिंग फूड बनाने के लिए इस्तेमाल करें एक्सपायर्ड दूध
अगर आपको लगता है कि एक्सपायर्ड दूध का इस्तेमाल करके बनाई जाने वाली चीजों का स्वाद खराब लगेगा तो आपको बता दें किऐसा नहीं है। अगर दूध की एक्सपायर डेट निकले दो से तीन दिन ही हुए हैं तो आप इसका इस्तेमाल छाछ के रूप में मफिन और केक जैसी बेकिंग चीजों को बनाने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, अगर एक्सपायर्ड दूध को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है तो इसका इस्तेमाल न करें।
एक्सपायर्ड ग्रीक योगर्ट और कॉफी से बनाए स्क्रब
एक्सपायर्ड ग्रीक योगर्ट स्क्रब के लिए सबसे पहले दो बड़ी चम्मच ग्रीक योगर्ट को एक बड़ी चम्मच शहद के साथ मिलाएं और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट के बाद त्वचा को पानी से धो लें। वहीं, एक्सपायर्ड कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए थोड़ी कॉफी को थोड़े से दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ने के बाद त्वचा को पानी धो लें।