इन गलतियों की वजह से समय से पहले सफेद हो सकते हैं आपके बाल
बढ़ती उम्र के साथ-साथ बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक बदलाव माना जाता है, लेकिन आजकल बहुत से लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जा रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको यह सोचने की जरूरत है कि आप से कहां और क्या गलती हो रही है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके बाल सफेद हो सकते हैं।
बार-बार शैंपू या कंडीशनर को बदलना
अगर आप बालों को साफ और खूबसूरत रखने के चक्कर में बार-बार अपने शैंपू या कंडीशनर को बदलते रहते हैं तो इससे आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है। इससे आपके बाल न सिर्फ कमजोर हो जाते हैं, बल्कि उनका प्राकृतिक रंग भी हल्का पड़ने लग जाता है। इसलिए अपने शैंपू या कंडीशनर को बार-बार बदलने की गलती न करें। इसके अलावा हफ्ते में केवल एक या दो बार ही बाल धोएं।
तेल मालिश से दूरी बना लेना
अगर आप चाहते हैं कि समय से पहले आपके बाल सफेद न हों तो समय-समय पर सिर की तेल मालिश करते रहें। अगर रोजाना या एक दिन के अंतराल पर बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज की जाए तो बालों का प्राकृतिक रंग लंबे समय तक बरकरार रहता है। मसाज के लिए नारियल या केमिकल रहित तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो डॉक्टर की सलाह लेकर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
केमिकल युक्त हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो बालों को स्वस्थ रखने का दावा करते हैं। ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी होते हैं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक रसायनों से बालों को काफी नुकसान जरूर पहुंचता है। इनकी जगह अगर पेपरमिंट ऑयल, एलोवेरा या जैतून जैसे प्राकृतिक तत्वों से भरपूर प्रोडक्ट्स और नैचुरल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाया जा सकता है।
अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों का प्राकृतिक रंग लंबे समय तक ऐसे ही बरकरार रहे तो अपने बालों पर कम से कम एक्सपेरिमेंट करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आजकल बहुत से लोग बालों को आकर्षक बनाने के चक्कर में विभिन्न रंगों के हेयर कलर या हाइलाइटर करा लेते हैं। ऐसा करने से आपके बाल भले ही कुछ समय के लिए खूबसूरत लगें, लेकिन इससे बालों के जल्द सफेद होने की खतरा बढ़ जाता है।