त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दे सकते हैं पपीता के फेसपैक, जानिए बनाने का तरीका
त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस तरह के प्रोडक्ट्स केमिकल्स युक्त होते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनकी जगह कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है और इन्हीं घरेलू नुस्खों में शामिल हैं पपीते के फैसपैक। चलिए फिर गुणकारी फल पपीते की मदद से फेसपैक बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
पके पपीते, दूध और शहद का फेसपैक
सामग्री: एक कप कटा पपीता (पका हुआ), दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद। फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले पपीते को बारीकी से कद्दूकस कर लें। फिर इसको एक कटोरी में दूध और शहद के साथ डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिए से पोंछ लें। फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
पके पपीते और संतरे का फेसपैक
सामग्री: एक कप कटा पपीता (पका हुआ) और चार-पांच संतरे के टुकड़े। फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में दोनों सामग्रियों को डालकर थोड़ा ब्लेंड कर लें। फिर इस मिश्रण को कटोरी में डालकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद जब आपको लगे कि फेसपैक बिल्कुल सूख चुका है तो ठंडे पानी से चेहरा धोएं और साफ तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।
कच्चे पपीते, केले और योगर्ट का फेसपैक
सामग्री: एक कप कटा हुआ पपीता (कच्चा), एक बड़ा चम्मच मसला हुआ केला और एक बड़ा चम्मच योगर्ट। फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में पपीता डालकर उसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर इसे एक कटोरी में केले के साथ मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में योगर्ट डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20-30 मिनट बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें।
पके पपीते और एलोवेरा जेल का फेसपैक
सामग्री: आधा कप बारीक कसा हुआ पपीता (पका हुआ) और एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल। फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर मेकअप ब्रश की मदद से लगाएं और जब आपको लगे फेसपैक अच्छे से सूख चुका है, तब अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे को तौलिए से सुखाकर मॉइश्चराइजर लगा लें।