लकड़ी की टेबल से खाने के जिद्दी दाग साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके
अगर आप लकड़ी की टेबल को बतौर डाइनिंग टेबल इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा दिक्कत इसे साफ करने में आती होगी क्योंकि अगर इस पर खाने का दाग लग जाता है जो आसानी से छूटता नहीं है। लेकिन अब आपको इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप लकड़ी की टेबल पर लगे खाने के दागों को आसानी से हटा सकते हैं।
डिशवॉश लिक्विड और सिरके का करें इस्तेमाल
जब कभी टेबल पर खाना गिर जाए तो उसे तुरंत एक पेपर तौलिए से साफ करें। फिर एक कटोरी में गुनगुना पानी, थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड और सिरका डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस घोल में एक कपड़ा डुबोएं और अतिरिक्त पानी को निचोड़कर निकाल दें। फिर धीरे-धीरे टेबल को तब तक पोंछें जब तक कि दाग निकल न जाएं। इसके बाद साफ पानी में कपड़ा भिगोकर टेबल को फिर से पोंछे। इससे आपकी टेबल बिल्कुल साफ हो जाएगी।
टूथपेस्ट से करें साफ
आप चाहें तो टेबल से दाग साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए टूथपेस्ट को कपड़े पर लगाएं और फिर इसे दाग वाली जगह पर रगड़ें। इसके बाद दूसरे कपड़े से इसे साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें। अगर आप टेबल से पुराने जमे दागों को हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आप टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेयोनीज भी आ सकती है काम
मेयोनीज को भी टेबल से जिद्दी दागों को हटाने के लिए एक कारगर उपाय माना जा सकता है। इसके लिए लकड़ी की टेबल पर मेयोनीज लगाकर इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे दाग तुरंत साफ हो जाएगा। सफाई के साथ-साथ आप चाहे तो लकड़ी की चमक बनाएं रखने के लिए इस पर जैतून का तेल स्प्रे कर सकते हैं।
नमक का भी किया जा सकता है इस्तेमाल
नमक के फायदे केवल खाने का स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल टेबल के दागों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए नमक लेकर उसमें पानी की कुछ बूंदें डालें और इसे मिलाकर एक पेस्ट जैसा तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कपड़े की मदद से दाग वाली जगह पर रगड़ें। इससे दाग गायब हो जाएंगे और लकड़ी की पॉलिश में भी चमक आएगी जिससे टेबल नए जैसा दिखेगा।