
इस उम्र में भी रेखा की त्वचा कैसे रहती है खिली-खिली, जानें उनकी ख़ूबसूरती का राज
क्या है खबर?
शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री रेखा की ख़ूबसूरती का दीवाना नहीं होगा।
रेखा 64 साल की उम्र में भी कमाल की ख़ूबसूरत दिखती हैं। आज भी कई लोग रेखा की ख़ूबसूरती और उनकी अदाओं के दीवाने हैं।
उनके चमकदार लहराते बाल और चमकती त्वचा किसी को भी अपनी तरफ़ आकर्षित कर सकती है।
आप सोच रहे होंगे कि आख़िर कैसे रेखा इस उम्र भी इतनी ख़ूबसूरत दिखती है, तो आइए जानें उनकी ख़ूबसूरती का राज।
जानकारी
घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा अपनी ख़ूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल न के बराबर करती हैं। उन्हें आज भी चमकदार त्वचा के लिए घरेलू उत्पाद ही पसंद हैं।
त्वचा
त्वचा की सफ़ाई के लिए बेसन का इस्तेमाल
आपको जानकार हैरानी होगी कि रेखा आज से नहीं बल्कि बचपन से ही अपनी ख़ूबसूरती को लेकर सजग रही हैं।
बचपन में वो बेसन का घोल लगाकर स्नान करती थीं। आज भी वह अपनी त्वचा की सफ़ाई, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग के लिए बेसन का ही इस्तेमाल करती हैं।
इसके अलावा रेखा रात में बिना मेकअप उतारे सोती नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात कि रेखा ख़ुद को हर समय हाईड्रेट रखती हैं, जिससे त्वचा में नमी बरक़रार रहती है।
बालों की देखभाल
बालों के लिए करती हैं होममेड हेयरपैक का इस्तेमाल
चेहरे के साथ-साथ ही रेखा अपने बालों का भी ख़ास ध्यान रखती हैं। रेखा अपने बालों को चमकदार बनाने और उन्हें पोषण देने के लिए दही, अंडे और शहद से बने होममेड हेयरपैक का इस्तेमाल करती हैं।
इसके साथ ही बालों को रेशमी और चमकदार बनाने के लिए वो सप्ताह में कुछ दिन नारियल तेल से मालिश करती हैं और वो अपने बालों में हीटिंग उत्पादों जैसे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करती हैं।
विधि
हेयरपैक बनाने की विधि
रेखा बालों के लिए जिस पैक का इस्तेमाल करती हैं, उसे बनाना बहुत आसान है।
अपने बालों की लम्बाई और मोटाई के अनुसार एक काँच के कटोरे में तीन बड़े चम्मच दही लें और उसे अच्छी तरह मिला लें। अब उसमें पाँच बूँद नींबू का रस निचोड़ें।
अगर आप ये पैक सर्दियों में इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसमें नींबू की मात्रा और गर्मियों में दही की मात्रा बढ़ा दें, ताकि सिर की रुखी त्वचा से छुटकारा मिल सके।
जानकारी
हेयरपैक लगाने के बाद शैंपू से धोएँ बाल
यह पैक बनाने के बाद उसे 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। बाद में निकालकर इसे अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाएँ। कुछ देर ऐसे ही छोड़ने के बाद किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें।