गार्डन को खराब कर सकती है मकड़ी, बचाव के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
अगर आपको अपने गार्डन में मकड़ी के जाले दिखे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि मकड़ियां पेड़-पौधों में चिपक जाती हैं और उन्हें चूसना शुरू कर देती हैं, जिसकी वजह से पेड़-पौधे सूखने लगते हैं। खासकर, फूल वाले पेड़-पौधों में मकड़ियां अपने जाले बनाती हैं। शुरुआत में आप देखेंगे कि पेड़-पौधे झुलस रहे हैं, फिर धीरे-धीरे यह मरने लगते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने गार्डन से मकड़ियों को कैसे दूर भगा सकते हैं।
मकड़ी के जाले को हटाए
अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि मकड़ियों से आपके गार्डन को नुकसान पहुंचे तो सबसे पहले इनके जालों का सफाया करें। ध्यान रखें कि कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले मकड़ियों के जाले का पता लगाकर उन्हें हटाना सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि मकड़ियों की कई प्रजातियां होती हैं। उदाहरण के लिए, लाल रंग वाली मकड़ियां अक्सर फूलों के पौधों पर अटैक करती हैं। वहीं, काले रंग की मकड़ियां पेड़-पौधों की पत्तियों को नुकसान पहुंचाती हैं।
लिक्विड डिश सोप का करें इस्तेमाल
गार्डन से मकड़ियों को खत्म करने के लिए लिक्लिड डिशवॉश सोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक लीटर गर्म पानी में आधी कप लिक्विड डिशवॉश सोप और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इस घोल को उन जगहों पर डालें, जहां से मकड़ियों के जाले बने हुए थे। आप चाहें तो इस घोल को पौधों के बीच में भी डाल सकते हैं। इससे पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
अल्कोहल युक्त कीटनाशक का करें छिड़काव
गार्डन से मकड़ियों को दूर करने के लिए अल्कोहल युक्त कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। इसके लिए दो ढक्कन अल्कोहल को एक कप पानी में अच्छे से मिलाएं। अब एक स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को डालकर इसका छिड़काव पूरे गार्डन में करें। दरअसल, मकड़ियों की वजह से पेड़-पौधों के पत्तों का रंग बदल जाता है। ऐसे में पत्तों पर अल्कोहल युक्त कीटनाशक का छिड़काव करके हल्के हाथों से रगड़े। इससे पत्ते पहले की तरह अच्छे हो जाएंगे।
नीम का तेल आएगा काम
नीम का तेल बहुत प्रभावी ढंग से गार्डन से मकड़ियों को दूर कर सकता है। इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें, फिर इसका छिड़काव पूरे गार्डन में करें। इससे गार्डन में मौजूद न सिर्फ मकड़ियां बल्कि अन्य कीड़े भी दूर भाग जाएंगे। हालांकि, दो-तीन दिन तक लगातार इस उपाय को दोहराएं।