
इन नेचुरल चीजों का अधिक इस्तेमाल त्वचा को कर सकता है प्रभावित
क्या है खबर?
कई लोग अपने स्किन केयर रूटीन में नेचुरल चीजों को शामिल करना बेहतर मानते हैं क्योंकि उनसे त्वचा को नुकसान पहुंचने की संभावना न के बराबर होती है।
हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि हर नेचुरल चीज का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करके मनचाहा परिणाम पा सकते हैं।
दरअसल, नेचुरल चीजों का अधिक इस्तेमाल त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
आइए जानते हैं कि किन नेचुरल चीजों का अधिक इस्तेमाल त्वचा पर क्या असर डाल सकता है।
#1
सेब का सिरका
कई लोग मुंहासों को दूर करने और नेचुरल डिओडोरेंट के तौर पर सेब के सिरके का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये फायदे तभी मिल सकते हैं, जब वे सीमित मात्रा में इसका इस्तेमाल करें।
दरअसल, सेब के सिरके का अधिक इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
खासकर अगर आप इसे सीधे त्वचा पर लगाते है तो इसकी हाई एसिडिक प्रतिक्रिया त्वचा पर जलन उत्पन्न सकती है।
इसलिए आप इसे हमेशा पानी में मिलाकर सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें।
#2
दालचीनी
आमतौर पर कई लोग दालचीनी का इस्तेमाल फेस पैक या फिर फेस मास्क को बनाते समय करते हैं, लेकिन अगर इसकी मात्रा इन चीजों में अधिक होती है तो इससे त्वचा को एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, अगर आपकी त्वचा संवेदनशील किस्म की है या आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है तो आप दालचीनी से दूर रहें।
वहीं, दालचीनी को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
#3
नींबू का रस
नींबू के रस को विटामिन-C और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण का एक बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा को कई फायदे दे सकता है।
हालांकि, ऐसा तभी मुमकिन है, जब आप इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें। दरअसल, नींबू के रस का अधिक इस्तेमाल हाइपरपिग्मेंटेशन और जली हुई त्वचा का कारण बन सकता है, इसलिए इसे सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।
वहीं, हमेशा ध्यान रखें कि नींबू के रस को सीधे त्वचा पर लगाना भी नुकसानदायक है।
#4
चीनी
अगर आप घर पर स्क्रब बनाते समय चीनी का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि इसकी मात्रा सीमित होनी चाहिए।
दरअसल, अगर आप स्क्रब बनाते समय चीनी का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इसमें मौजूद ग्लाइकेटेड प्रोटीन आपकी त्वचा पर जमा हो सकते हैं और समय से पहले बढ़ी उम्र के प्रभाव को उभार सकते हैं। यकीनन आप ऐसा कभी भी नहीं चाहेंगे।
वहीं, चीनी वाले स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा पर तेजी से नहीं करना चाहिए।