Page Loader
पर्दों पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ करने के तरीके
पर्दों के दाग साफ करने के तरीके

पर्दों पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ करने के तरीके

लेखन अंजली
Jul 18, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

पर्दे घर की सजावट का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन इनके साथ एक परेशानी है कि ये काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं।f इसके कारण ये डल नजर आने लग जाते हैं और इन्हें घर में लगाए रखना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं रहता। आइए आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने पर्दों से किसी भी तरह के दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

#1

ठंडे पानी और क्लीनर का करें इस्तेमाल

पर्दों से कोई भी दाग निकालने के लिए ठंडे पानी और क्लीनर का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है। इसके लिए पहले एक बाल्टी या टब को ठंडे पानी से भरें और फिर इसमें एक अच्छी गुणवत्ता वाला क्लीनर मिलाएं। अब इस मिश्रण में पर्दों को लगभग एक घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। अगर आपके पर्दे सफेद रंग के हैं तो आप क्लीनर वाले पानी में थोड़ी ब्लीच भी मिला सकते हैं।

#2

सिरके का करें इस्तेमाल

अगर आपके पर्दों पर तेल का दाग लग गया है तो इसे छुड़ाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह एक बहुत अच्छा क्‍लीनिंग एजेंट होता है। इसके लिए सबसे पहले आधी चम्मच डिटर्जेंट पाउडर में एक चम्‍मच सिरका मिलाएं और फिर इस मिश्रण को दाग से प्रभावित पर्दें पर रगड़ें। इसके बाद पर्दें को सामान्य तरीके से धो लें। ऐसा दो-तीन बार करने से तेल के दाग गायब हो जाएंगे।

#3

बेकिंग सोडा की लें मदद

बेकिंग सोडा में मौजूद ब्‍लीचिंग गुण पर्दों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकता है। इसलिए अगर आपके पर्दों पर किसी तरह के दाग लग जाए तो उसे साफ करने के लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस घोल को दाग वाली जगह पर डालें। 20 मिनट बाद पर्दे को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धोकर सुखा दें।

#4

अमोनिया का घोल भी है असरदार

पर्दों पर लगे दागों को छुड़ाने के लिए आप अमोनिया के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दाग लगे पर्दे को अमोनिया के घोल में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब पर्दे को ब्रश या फिर हाथों से रगड़ें और फिर इसे सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें। मार्केट से आपको सही दाम में अमोनिया का घोल आसानी से मिल जाएगा।