गुलाब के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर एक बार गुलाब के फूल वाले पौधे में कीड़े लग जाएं तो इसका विकास सही से नहीं हो पाता है और यह दिखने में भी काफी खराब लगता है। वैसे कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल करते है, जो पौधे के लिए सही नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने गुलाब के फूल वाले पौधे से कीड़ों को आसानी से दूर कर सकते हैं।
पानी का करें तेज छिड़काव
यह गुलाब के पौधे को कीड़ों से बचाने का एक आसान और प्रभावशाली तरीका है। इसके लिए आपको मार्केट में एक मशीन मिल जाएगी, जो पानी का प्रेशर तेज करने का काम करती है। अगर गुलाब के पौधे पर कीड़े या फिर फंगस के सफेद दाग दिखें तो इस पर पानी का तेज छिड़काव करें। बेहतर होगा कि आप यह काम सुबह की धूप के समय करें। इससे पौधे पर पानी का ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी है कारगर
गुलाब के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक लीटर पानी में एक से दो बड़ी चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण का गुलाब के पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। बता दें कि इस मिश्रण के छिड़काव से कुछ ही मिनट में गुलाब के पौधे से कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे और पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
गुलाब के पौधे को कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में नीम के तेल का इस्तेमाल काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कप पानी में एक से दो चम्मच नीम का तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधे पर इसका छिड़काव करें। इसके छिड़काव से गुलाब के पौधे से कीड़े-मकोड़े कुछ ही मिनट में भाग जाएंगे और पौधे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
साबुन के पानी का करें छिड़काव
साबुन के पानी का छिड़काव करके आप अपने गुलाब के पौधे को कीड़ों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सात से आठ मग सादे पानी में चार से पांच बड़ी चम्मच डिशवॉश लिक्विड सोप अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और इसे कीड़े लगे गुलाब के पौधे पर अच्छे से छिड़कें। ऐसा करने से गुलाब के पौधे से हर तरह के कीड़े हटने लगेंगे।