लैदर के बैग से दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
लेदर के बैग महंगे होते हैं, लेकिन इनकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। हालांकि, इन पर अगर किसी तरह का दाग लग जाए तो उसे हटाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसकी सफाई के लिए पानी या आम क्लीनर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप लैदर के बैग पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से हटा सकते हैं।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
लेदर के बैग से किसी भी तरह के जिद्दी दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक अच्छा क्लीनिंग सॉल्यूशन है। अगर आपके किसी लेदर के बैग पर स्याही के दाग लग गए हैं तो रूई को रबिंग अल्कोहल में डुबोएं। इसके बाद उसे स्याही के दाग पर तब तक रगड़ें जब तक कि दाग बैग से गायब न हो जाए, फिर बैग को हवा में सुखाएं।
सफेद सिरका आएगा काम
अगर आपके लेदर के बैग पर तेल का दाग लग गया है तो इसे छुड़ाने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधी चम्मच डिटर्जेंट पाउडर के साथ एक चम्मच सिरका मिलाएं, फिर इसको दाग से प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद एक तौलिये के थोड़े से हिस्से को गुनगुने पानी से गीला करें, फिर इससे बैग पर लगे डिटर्जेंट और सिरके के मिश्रण को पोंछे।
बेकिंग सोडा भी है कारगर
बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग गुण मौजूद होता है और यह सफेद रंग के लेदर के बैग को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें, फिर इस घोल को दाग पर डालकर छोड़ दें, फिर 20 मिनट के बाद बैग को किसी गीले कपड़े से पोंछकर हवा में सूखा दें।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी है प्रभावी
अगर आपके घर में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मौजूद है तो आप उसका इस्तेमाल करके भी लेदर के बैग से दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं क्योंकि इस केमिकल कंपाउंड में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। इसके लिए एक कटोरी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नींबू का घोल तैयार कर लें, फिर इस घोल को बैग पर लगे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद गीले कपड़े से बैग को पोंछकर हवा में सूखा दें।