कई औषधीय गुणों की खान है नीम का तेल, जानिए इसके चमत्कारी फायदे
नीम एक ऐसा गुणकारी पेड़ है जिसके सभी हिस्से औषधीय गुणों की खान हैं। यही वजह है कि प्राचीन काल से ही नीम के पत्तों, निबोरियों, छाल और जड़ों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता रहा है। खासकर तौर से नीम का तेल त्वचा संबंधी रोगों के लिए रामबाण माना जाता है। अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं है तो चलिए फिर आज हम आपको नीम के तेल के फायदों से ही अवगत करवाते हैं।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग से छुटकारा दिलाने में है सक्षम
पाचन तंत्र, आंतों और आहार नली से जुड़े रोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग कहते हैं। इन रोगों में ब्लोटिंग, इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम, हार्ट बर्न जैसे लक्षण सामने आते हैं। हालांकि, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल लाभकारी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि नीम की छाल के अर्क में गैस्ट्रो प्रोटेक्टिव और एंटी अल्सर गुण पाए जाते हैं। इसका मतलब यह गैस्ट्रिक हाइपरएसिडिटी और अल्सर की स्थिति में लाभ पहुंचाने में मदद कर सकता है।
दांतों के लिए है बेहद लाभकारी
अगर आप दांतों की समस्या से परेशान हैं तो इनसे निजात दिलाने में भी नीम का तेल मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल गुण से समृद्ध होता है और दांतों के प्लाक को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, नीम की टहनी का इस्तेमाल आप मुंह की दुर्गन्ध दूर करने, दांत दर्द से राहत और दांतों की सफाई के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, दांतों पर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लें।
मच्छरों के प्रकोप से दूर रखने में सहायक
यह तेल मच्छरों के प्रकोप से होने वाली समस्याओं जैसे डेंगू और मलेरिया आदि से बचाने में मदद कर सकता है। एक शोध के अनुसार, नीम का अर्क मरेलिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से आपकी सुरक्षा कर सकता है, इसलिए कई कीटनाशकों में नीम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल त्वचा या रूम डिफ्यूजर के रूप में कर सकते हैं।
संक्रमण से बचाकर रखने में है मददगार
नीम का तेल किसी भी तरह के संक्रमण को आपसे दूर रखने में भी सक्षम है और इसी मुख्य वजह है नीम में पाए जाने वाले एंटी-वायरल गुण हैं। नीम का यह गुण नीम के तेल में मौजूद होता हैं। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि नीम के तेल का इस्तेमाल संक्रमण को दूर रखने के लिए किया जा सकता है। हालांकि किसी भी संक्रमण से निजात पाने के लिए पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।