पुरानी हेयर फैशन एसेसरीज जो आज भी हैं बेहद ट्रेंडिग
मौसम की तरह फैशन ट्रेंड में भी बदलाव आते रहते हैं और आजकल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई इन्हें लेकर सचेत रहता है। आमतौर पर पुराने फैशन ट्रेंड आजकल के लोगों को पसंद नहीं आते, लेकिन ऐसे बहुत से पुराने फैशन ट्रेंड हैं जो आज भी बरकरार हैं। आज हम आपको हेयर एसेसरीज से जुड़े ऐसे ही कुछ पुराने फैशन ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज भी चलन में हैं। चलिए फिर जानते हैं।
हेयर स्कार्फ
1990 के दशक से लेकर 2000 दशक की शुरुआत तक स्कार्फ हेयर एसेसरीज के तौर पर बेहद चलन में रहे थे और इसी के बाद ये ये फैशन मार्केट में बड़े पैमाने पर अपनी जगह बनाए हुए है। रंगीन स्कार्फ अब वापस स्टाइल में हैं और आप अपने लंबे बालों को इनके साथ बांध सकते हैं या अपने बालों के ऊपरी हिस्से को ढकने के लिए इन्हें चीक बैंडाना के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओवर-साइज हेडबैंड
1990 के दशक में गॉसिप गर्ल जैसे शोज और कई फिल्मों के माध्यम से ओवर-हेड हेडबैंड बेहद लोकप्रिय हुए थे। वर्तमान में भी क्रिसी टेगेन, केट मिडलटन और कई मशहूर हस्तियां इसका इस्तेमाल हेयर एसेसरीज के तौर पर करती हैं। ओवर-साइज हेडबैंड्स कई हेयरस्टाइल को बेहद ही अच्छा लुक देने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक लो बन या एक हाई पोनीटेल के साथ इसका इस्तेमाल जबरदस्त लगेगा।
बड़ी पफी रबड़
2010 में फैशन में हेयर एसेसरीज के तौर पर छायीं बड़ी पफी रबड़ का बोलबाला आज भी कायम है। जूड़े से लेकर चोटी को खूबसूरत लुक देने के लिए आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक पफी रबड़ मौजूद हैं जो आपके बालों के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के साथ ही उन्हें और खूबसूरत बनाने में सहयोग प्रदान कर सकती हैं। इसलिए आप इनको बेझिझक अपनी हेयर एसेसरीज का हिस्सा बना सकती हैं।
हेयर पिन
हेयर पिन भी आज तक हेयर फैशन से आउट नहीं हुई है और इसने 90 के दशक से लेकर आज तक हेयर एसेसरीज के तौर पर फैशन में अपनी जगह बना रखी है। आजकल मार्केट में कई रंगों और विभिन्न डिजाइन्स और पैटर्न की हेयर पिन उपलब्ध हैं। आप भी बड़े आराम से हेयर पिन्स को अपने फैशन का हिस्सा बना सकती हैं और अपने बालों को संवारने के लिए नियमित तौर पर इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।