Page Loader
इन टिप्स की मदद से तय करें अपनी पहली विदेश यात्रा, नही होगी कोई परेशानी

इन टिप्स की मदद से तय करें अपनी पहली विदेश यात्रा, नही होगी कोई परेशानी

लेखन अंजली
Feb 21, 2021
02:38 pm

क्या है खबर?

दुनिया के किसी छोटे देश में जाना हो या फिर किसी बड़े देश में, पहली विदेश यात्रा की बात ही कुछ और होती है। इसलिए बहुत से लोग इसका अनुभव जिंदगी भर अपनी खूबसूरत यादों में समेटकर रखते हैं। अगर आप भी यही चाहते हैं कि आपकी पहली विदेश यादगार बन जाएं तो आपको कुछ टिप्स याद रखने होंगे। ये टिप्स न केवल आपकी पहली विदेश यात्रा को खूबसूरत बनायेगे बल्कि आपके सफर को बेहद आरामदायक भी बना देंगे।

#1

जरूरी दस्तावेजों का रखें ध्यान

अगर आप किसी विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं तो सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी को अपने ट्रैवलिंग बैग में रख लें, फिर चाहे वह फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग या आपका पासपोर्ट। बेहतर होगा अगर आप हमेशा अपनी जरूरी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को अपने पर्स में रखें ताकि आप उसे जल्दी निकल सकें। वहीं, ज्यादा सावधानी के लिए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपने फोन में रखें।

#2

विदेशी मुद्रा का करें इंतजाम

अगर आप आराम से अपनी विदेश यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो विदेशी मुद्रा, ट्रैवलर्स चेक, अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कार्ड आदि विकल्पों को अपने पास रखें क्योंकि अक्सर विदेश में आप कितना पैसा निकाल सकते हैं इस पर एक लिमिट हो सकती है। वैसे भी एक नई मुद्रा के हिसाब से चलना हमेशा आसान नहीं होता है। ऐसे में एक प्रीलोडेड कार्ड का इस्तेमाल करें ताकि आप आसानी से कैशलैस यात्रा कर सकें।

#3

डेस्टिनेशन के बारे में जरूर जान लें

आप जिस जगह की विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, वहीं की कुछ महत्वपूर्ण चीजें आपको जरूर पता होनी चाहिए जैसे वहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है? आदि ताकि आप वहां की भाषा के कुछ शब्द सीखकर आसानी से घूम सके। इसके अलावा, आप वहां की प्रसिद्ध जगहों के बारे में भी पता कर सकते हैं, जिससे आपको यात्रा करने में आसानी हो। कुछ ऐसी जरूरी चीजों की जानकारी जरूर होनी चाहिए।

#4

स्मार्ट पैकिंग है जरूरी

बहुत से लोग अपनी पहली विदेश यात्रा को लेकर इतने उत्साहित होते हैं कि वे काफी सारी को अपनी यात्रा का हिस्सा बना लेते हैं और यह बात भूल जाते हैं कि हर एयरलाइन की अपनी वजन सीमा होती है। अगर उस सीमा से ज्यादा ट्रैवलिंग बैग का वजन होने पर आपको अच्छा-खासे पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप विदेश यात्रा पर जाने से पहले अपनी सभी जरूरी चीजों को स्मार्ट तरीके से पैक करें।

जानकारी

बुरी परिस्थितियों के लिए रहें तैयार

अगर आप लंबे समय के लिए विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं तो आप उससे पहले एक यात्रा बीमा (Travelling insurance) करवा लें ताकि बुरी परिस्थितियों का आप आसानी से सामना कर सके।