Page Loader
बोट हाउस की सैर करना पसंद है तो भारत की इन खूबसूरत जगहों का करें रूख

बोट हाउस की सैर करना पसंद है तो भारत की इन खूबसूरत जगहों का करें रूख

लेखन अंजली
Feb 12, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

अभी मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है और इस मौसम को घूमने के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है। यूं तो सैर के कई तरीके हैं, लेकिन पानी में तैरती हुई बोट हाउस पर सैर करने का अपना ही एक अलग मजा है। ऐसे में अगर आप भी बोट हाउस की सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप भारत की इन खूबसूरत जगहों की ओर रूख कर सकते हैं।

#1

केरल

भारत के दक्षिणी भाग में स्थित केरल में अलप्पुझा, कोवलम और कुमारकोम नामक जैसी खूबसूरत जगहें हैं जहां जाकर आप बोट हाउस की सैर का आनंद ले सकते हैं। इन इलाकों में केट्टुवल्लम नाम के बोट हाउस का इस्तेमाल किया जाता है और यह पारंपरिक हाउस बोट अलग-अलग साइज और शेप में होती है। इनकी सबसे खास बात यह है कि इनमें आरामदायक कमरे, रसोई और बालकनी जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं।

#2

श्रीनगर

'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी आप बोट हाउस की सैर कर सकते हैं। यहां झेलम नाम की एक प्रसिद्ध नदी है जिसका मुख्य आकर्षण ही बोट हाउस है और इनके डिजाइन और इन पर की गई नक्काशी यहां की संस्कृति को दर्शाती हैं। भले ही ये हाउस बोट्स ट्रेडिशनल दिखती हों, लेकिन इनमें सुविधाएं और सेवाएं आधुनिक समय के अनुसार दी जाती हैं।

#3

गोवा

गोवा भी एक मशहूर पर्यटन स्थल है और यहां भी आप बोट हाउस का लुत्फ उठा सकते हैं। गोवा में मांडोवी और चापोरा दोनों नदियों पर बोट हाउस क्रूज का विकल्प मौजूद है। यहां आप बैकवॉटर बोट हाउस में वक्त बिताने के बाद शाम की पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकते हैं। अगर आप कुछ रोमांटिक करना चाहते हैं तो आपके लिए छोटे बोट हाउस का विकल्प चुनना बेहतर हो सकता है।

#4

कर्नाटक

कर्नाटक भी बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल है और यहां भी आप ट्रेडिशनल बोट हाउस की सैर का मजा ले सकते हैं। यहां की बोट हाउस में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं और इनमें सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है। यहीं नहीं, इन बोट हाउस के रास्ते में आपको नारियल के खेत, सुंदर गांव और कई ऐसे खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे जो यकीनन आपका मन मोह लेंगे।