
देखो अपना देश: ऐसा अभियान जिसके तहत सरकार उठाएगी आपके घूमने का खर्च
क्या है खबर?
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो पैसों की चिंता किए बिना घूमने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि केंद्र सरकार ने 'देखो अपना देश' नामक एक योजना शुरु की है, जिसके अंतर्गत आपके घूमने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
दरअसल, यह योजना देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई है, जिसका लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है।
आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानें।
जानकारी
क्या है 'देखो अपना देश' अभियान?
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके तहत भारत के नागरिकों को 2022 तक 15 भारतीय पर्यटन स्थलों की यात्रा करनी होगी।
इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ओडिशा के कोर्णाक में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन के दौरान दी थी।
पटेल ने बताया था कि पर्यटन मंत्रालय नागरिकों को 15 स्थल मुफ्त में घुमने का मौका दे रहा है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को वेबसाइट पर फोटो अपलोड करनी होगी।
तरीका
इस तरह से अभियान में हिस्सा ले सकते हैं भारतीय नागरिक
पर्यटकों को अपने गृह राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों के कम से कम 15 पर्यटन स्थलों पर जाना होगा और वहां जाकर अपनी फोटो लेनी होगी।
फोटो अतुल्य भारत थीम पर आधारित होनी चाहिए।
इसके बाद इन फोटो को pledge.mygov.in पर अपलोड करना होगा।
आप यात्रा कभी भी शुरू कर सकते हैं, मगर सभी यात्राएं एक साल के अंदर पूरी होनी चाहिए।
यात्रा शुरू करने से पहले एक ऑनलाइन शपथपत्र भरना होगा जो pledge.mygov.in/my-country पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
इस अभियान का लाभ उठाने के लिए इस तरह लेनी होगी शपथ
India - a mosaic of multicultural experiences, finest architectural heritage, aesthetically pleasing art, spectacular landscapes, diverse cuisines, crafts, music, and much more. (1/2) pic.twitter.com/VOvIDVpctG
— Ministry of Tourism (@tourismgoi) January 24, 2020